सफाई व्यवस्था मेरी प्राथमिकता में शामिल, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं - निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार
कटनी (प्रबल सृष्टि) - नगर की सफाई व्यवस्था तभी दुरुस्त होगी जब प्रत्येक वार्ड में तय प्लानिंग के साथ सड़कों एवं नाले-नालियों की सफाई की जाए। वर्तमान में नगर में की जा रही सफाई व्यवस्था मे काफी सुधार की आवश्यकता है। नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था मेरी प्राथमिकता में शामिल है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उक्त आशय के निर्देश निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने बुधवार को आयोजित स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारी - कर्मचारियों को दी।
बैठक के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन आदेश जैन, हेड दरोगा तेजभान सिंह, एम एस डब्ल्यू प्रबंधक विवेक चौबे, अनुज पांडेय सहित स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता निरीक्षक, वार्ड दरोगा मौजूद रहे ।
समन्वय के साथ करें कार्य
निगमायुक्त सुश्री परिहार द्वारा सफाई कार्य में संलग्न कुल कर्मचारियों की संख्या एवं नगर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने में आ रही समस्याओं की जानकारी वार्ड दरोगा से एक-एक कर ली तथा एमएसडब्ल्यू प्रबंधन एवं नगर निगम के स्वास्थ्य अमले को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने नगर के शत-प्रतिशत घरों से डोर टू डोर कचरे का संग्रहण निर्धारित समय पर करने, कचरा वाहन नहीं आने की दिशा में अवगत कराने, तथा एम एस डब्ल्यू के सुपरवाइजर को वार्डों का भ्रमण करने के निर्देश देते हुए किसी भी तरह की कमी पाए जाने पर बिलों में कटौती किए जाने की हिदायत दी। वहीं निगमायुक्त ने वार्डवार पूर्व में आवंटित एवं मरम्मत योग्य व आवश्यकता अनुरूप नवीन हाथ ठेलों की जानकारी प्रदान करने के साथ ही नगर में संचालित डेयरी की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिए।
पहले सफाई व्यवस्था करें दुरूस्त, बाद में करें स्पॉट फाइन
निगमायुक्त सुश्री परिहार ने सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी करने वालों पर किए जाने वाले स्पॉट फाइन की प्रक्रिया से अवगत होते हुए निर्देशित किया कि पहले वार्डवार सड़कों एवं नालियों की सुचारू सफाई हेतु प्लानिंग तैयार कर उसपर अमल करते हुए सफाई कर्मचारियों के माध्यम से व्यवस्था दुरुस्त करावें। इसी तरह मार्केट एरिया की भी व्यवस्थित सफाई हेतु सतत निगरानी करने एवं रात्रिकालीन कचरा संग्रहण वाहन के माध्यम से दुकानों से निकलनें वाला कचरा एकत्रित कर नगर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करनें के उपरांत ही गंदगी फैलानें वालों पर स्पॉट फाइन करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान निगमायुक्त सुश्री परिहार ने सफाई कर्मचारियों को निगम के माध्यम से प्रदान किये जाने वाले बीमा लाभ एवं सप्ताह में एक दिवस का अवकाश प्रदान करने के संबंध में चर्चा की जाकर उन्हें कार्य के दौरान उपयोग होने वाले आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए।

Comments
Post a Comment