क्षतिग्रस्त स्कूलों के भवनों के डिस्मेंटल कराने के दिए गए हैं निर्देश, राबर्ट लाईन स्कूल की जर्जर शाला भवन को गिराए जाने की कार्यवाही हुई
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के द्वारा समय- सीमा बैठक में जर्जर और क्षतिग्रस्त स्कूलों के भवनों के डिस्मेंटल कराने के दिए गए निर्देश के बाद बुधवार को माधवनगर स्थित राबर्ट लाईन स्कूल की जर्जर शाला भवन को नगर निगम के अमले द्वारा जे सी बी मशीन लगाकर भवन को गिराए जाने की कार्यवाही की जा रही है। ताकि कोई अप्रिय घटना या हादसा घटित न हो सके।

Comments
Post a Comment