Skip to main content

जानें अनलॉक में कौन सी गतिविधियां रहेंगी प्रतिबंधित, किन गतिविधियों को किया गया प्रतिबंध से मुक्त


कटनी 
- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रियंक मिश्रा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत सम्पूर्ण कटनी जिले के लिये आदेश जारी किया है। यह आदेश जिले में 1 जून को प्रातः 6 बजे से आगामी आदेश तक के लिये प्रभावशील रहेगा।

मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा जारी नवीन दिशा-निर्देशों तथा जिलास्तरीय एवं समस्त ग्रामवार्ड और ब्लॉकस्तरीय क्राईसिस मैनेजमेन्ट समिति में प्राप्त सुझावों के आधार पर कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा यह आदेश जारी किये गये हैं। यह निर्णय कलेक्टर द्वारा जिले में कोविड-19 संक्रमण की दर में कमी को दृष्टिगत रखते हुये लिया गया है। जारी आदेश के तहत कोरोना कर्फ्यू के संबंध में जारी पूर्व आदेशों को अधिक्रमित करते हुये कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है।

सम्पूर्ण जिले में प्रतिबंधित रहेंगी यह गतिविधियां

            जारी आदेश के तहत जिले में सभी सामाजिकराजनैतिकखेलमनोरंजनसांस्कृतिक,धार्मिक आयोजनमेलेहाट बाजार आदि जिनमें जनसमूह एकत्र होता हैप्रतिबंधित किया गया है। स्कूलकॉलेजशैक्षणिकप्रशिक्षणकोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगेऑनलाईन क्लासेस संचालित की जा सकेंगी। इसके साथ ही सभी सिनेमा घरशॉपिंग मॉलस्वीमिंग पूलथियेटरपिकनिक स्पॉट,ऑडिटोरियम सभागृह का संचालन भी प्रतिबंधित किया गया है। सभी धार्मिक एवं पूजा स्थल पर एक समय में 4 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रह सकेंगे।

            आवश्यक सेवायें देने का कार्य करने वाले कार्यालयों को छोड़कर शेष कार्यालय 100 प्रतिशत अधिकारियों एवं 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ संचालित किये जाने के निर्देश आदेश के तहत जारी किये गये हैं। अत्यावश्यक सेवाओं में जिला कलेक्ट्रेटपुलिसआपदा प्रबंधनफायरस्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षाजेलराजस्वपेयजल आपूर्तिनगरीय प्रशासनग्रामीण विकासविद्युत प्रदाय,सार्वजनिक परिवहनकोषालय और पंजीयन विभाग सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त भी अत्यावश्यक सेवाओं का विनिश्चय करने के लिये अपर जिला दण्डाधिकारी को अधिकृत किया गया है।

इसी प्रकार अधिकतम 10 लोगों के साथ अंतिम संस्कार की अनुमति रहेगी। विवाह में दोनों पक्षों को मिलाकर अधिकतम 20 लोगों के साथ ही अनुमति रहेगी। इस प्रयोजन के लिए आयोजक को जिला प्रशासन को अतिथियों के नाम की सूची आयोजन से पूर्व प्रदाय करना आवश्यक होगा।

कटनी जिले में प्रत्येक रविवार जनता कफर्यू रहेगाजोकि शनिवार रात्रि 1000 बजे से सोमवार प्रातः 0600 बजे तक प्रभावी रहेगा। कटनी जिले में रात्रि 1000 बजे से प्रातः 0600 बजे तक नाईट कफर्यू प्रभावी रहेगा।

कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा जारी आदेश के तहत ‘‘रूल ऑफ सिक्स’’-अनुमत्य गतिविधियों के अलावा किसी भी स्थान पर 6 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा।

कटनी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे ग्राम जो ग्रीन जोन (शून्य एक्टिव केस) एवं येलो जोन (01 से 04 एक्टिव केस) अंतर्गत आते है उनमें उपरोक्त कण्डिका  के अलावा अन्य गतिविधियां कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने हुये चालू रहंेगी। इन ग्रामों में भी रूल आफ सिक्स लागू रहेगा।

रेड जोन (5 से अधिक एक्टिव केस) एवं नगरीय क्षेत्र के माईक्रो कंटेनमेन्ट जोन में इंसीडेंट कमाण्डर के आदेश अनुसार गतिविधियां चालू रहेंगीजिसका आदेश पृथक से जारी होगा।

यह गतिविधियां रहेंगी प्रतिबंध से मुक्त-

समस्त प्रकार के उद्योग एवं औद्योगिक गतिविधियां चालू रह सकेंगी। इस कार्य हेतु उद्योग से जुडे अधिकारियोंकर्मचारियोंश्रमिकों को वैद्य आई. कार्ड. के साथ आने जाने की अनुमति रहेगी। उद्योगों के कच्चा माल और तैयार माल के आवागमन पर किसी प्रकार की रोक नहीं होगी।

अस्पतालनर्सिगं होमक्लीनिकमेडिकलइन्श्योरेंस कम्पनीजअन्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएंपशु चिकित्सा अस्पताल चालू रहेंगें।

केमिस्टसार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानेंकिराना दुकानेंफल और सब्जियां,मीट व मटन की दुकानपोल्ट्री फार्मडेयरी एवं दुग्ध केन्द्रआटा चक्कीपशु आहार की दुकानें पूरे दिन के लिए खुली रखी जा सकेंगी।

पैटोलडीजल पम्पगैस स्टेशनरसोई गैस सेवाएं पूरी तरह से चालू रहेंगी। सभी कृषि गतिविधियों की अनुमति होगी। कृषि उपज मण्डीखादबीजकृषि यंत्र की दुकानें खुल सकेंगी।

साथ ही बैंकबीमा कार्यालय एवं एटीएम प्रारंभ रहेंगें। प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा केबल आपरेशन्स को अनुमति रहेगी। बैंक,इन्श्योरेंसएनबीएफसी से जुडे संस्थानों के एमपीआईजको-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाईटीकैश मेनेजमेन्ट एजेन्सीज को संचालन एवं आवागमन की अनुमति है। सभी प्रकार के सामानों और माल की आवाजाही बिना किसी रोक टोक के जारी रहेगी। सार्वजनिक परिवहननिजी बसोंटेªनों के माध्यम से कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अन्तर्गत अनुमति रहेगी।

निजी बसों में उक्त अनुमति निम्नलिखित शर्तो के अंतर्गत रहेगी-

            निजी बसों में कोविड-19 दिशा निर्देशों के अनुसार 2 गज की दूरी के अनुपालन हेतु 50प्रतिशत की क्षमता पर एक सीट छोड़ (अल्टरनेट) व्यवस्था के अंतर्गत संचालन करना होगा। निजी बसों में थर्मल स्केनिंग की व्यवस्था होना आवश्यक है। सभी यात्रियों की थर्मल स्केनिंग की जायेगी। मास्कसैनेटाइजर की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। ऑटोई-रिक्शा में दो सवारीटैक्सी तथा निजी चार पहिया वाहनों में ड्रायवर तथा दो पैसेंजरों को (मास्क के साथ) यात्रा करने की अनुमति होगी।

आदेश के तहत मोहल्लोंकॉलोनियोंग्रामों में एकल दुकानें पूरे समय खुली रखी जा सकेंगी। कोल्ड स्टोरेज एवं वेयर हाउसिंग की सर्विसेज को अनुमति होगी। सम्पूर्ण प्रदेश में ई-कॉमर्स कम्पनियों से तथा अत्यावश्यक वस्तुओं की दुकानों से होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी। येलो एवं ग्रीन जोन के ग्रामों में समस्त मनरेगा कार्यग्रामीण विकास कार्य एवं अन्य विभागों के निर्माण कार्य तथा तेन्दूपत्ता संग्रहण के कार्य कोविड-19 महामारी की रोकथाम के एसओपी का पालन करते हुए जारी रखे जा सकेंगें। जिला स्तर पर परम्परागत रूप से लेबर मार्केट कोविड प्रोटोकॉल पालन की शर्त पर चालू रह सकेंगें।

थोक सब्जियांफलफूल के बाजार के लिए जिला प्रशासन द्वारा नियत किये गये खुले स्थानों पर चल सकेगें। नगरीय क्षेत्र में थोक सब्जियां/फल/फूल के बाजार के लिये स्थान जिला प्रशासन द्वारा नियत किया जायेगाजो कि गठित समिति के द्वारा चिन्हित की जायेगी। इसके बाद आयुक्तनगर पालिका निगम कटनी द्वारा पृथक से आदेश जारी किया जायेगा।

उल्लेखित वस्तुओ की दुकानों के अलावा प्राथमिकता पर सर्विस सेक्टर की दुकाने तथा अन्य प्रयोजनों की दुकाने भी खुल सकेंगी।

जिले के नगरीय क्षेत्र में पॉजिटिविटी दर 5प्रतिशत से कम हैअतः शासन द्वारा निर्धारित मापदण्ड अनुसार कुल खुल सकने वाली दुकाने 50प्रतिशत से अधिक नही होगी। इस संबंध में गठित समिति के समक्ष आयुक्त नगर पालिक निगम कटनी द्वारा प्रस्तावित प्लान के अनुमोदन उपरांत नगर निगम द्वारा बाजार वार सूची पृथक से जारी की जायेगी।

एम्बुलेंसऑक्सीजन टेंकर्स का सम्पूर्ण प्रदेश में आवागमन निर्बाध रहेगा। अस्पतालनर्सिंग होम और टीकाकरण हेतु आवागमन कर रहे नागरिकों व कर्मियों को छूट रहेगी। मेन्टेनेन्स सर्विस देने वाले यथा इलेक्ट्रीशियनप्लम्बरकारपेंटरमोटर मैकेनिकआई.टी.सर्विस प्रोवाईडर आदि के आवागमन पर रोक नहीं होगी।

परीक्षा केन्द्र आने एवं जाने वाले परीक्षार्थी तथा परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा आयोजन से जुडे़ कर्मी/अधिकारीगण के आवागमन पर छूट रहेगी। उपार्जन गतिविधियों पर कोई रोक नहीं होगी तथा सतत रूप से उपार्जन संचालित किया जायेगा। निजी सुरक्षा सेवाओं को अनुमति रहेगी। घरेलू सेवा देने वाले यथा धोबीड्रायवरहाउस हेल्प/मेड,कुक आदि के आवागमन पर रोक नहीं होगी। फायर बिग्रेडटेली-कम्यूनिकेशनविद्धुत प्रदायरसोई गैसपेट्रोलडीजलकेरोसीन टैंकरहोमडिलेवरी सेवांएदूध एकत्रीकरणवितरण,फल-सब्जी के परिवहनडाक एवं कोरियर सेवाओं के आवागमन पर कोई बाधा नहीं होगी।

हवाई यात्रा से जुडे़ कार्यालय एवं उनसे सम्बन्धित कर्मियों के आवागमन की अनुमति होगी। समस्त निजी कार्यालय (प्राईवेट कॉमर्शियल स्टेबलिशमेन्ट) कुल कर्मचारियों में से 100 प्रतिशत उपस्थिति अनुसार खुल सकेंगे। समस्त सिविल निर्माण कार्य कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करते हुये कार्य किए जा सकेंगे। समस्त रेस्टारेंट एवं भोजनालय कुल केपेसिटी के 50 प्रतिशत की उपस्थिति के लिये खुल सकेंगे। समस्त लॉजिंग,होटलरिसोर्ट केवल आगुन्तकों के लिये खुल सकेंगे। लॉजहोटलरिसोर्ट के रेस्टारेंट में बैठने की कैपेसिटी के 50 प्रतिशत की उपस्थिति के लिये खुल सकेंगे। यदि नगरीय क्षेत्र में पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से अधिक होती हैतो आदेश में संशोधन स्थिति अनुसार पृथक से जारी किये जायेंगे।

सभी गतिविधियों में कोविड अनुकूल व्यवहार एवं अनुशासन का पालन करना अनिवार्य है। इस आदेश की किसी भी कण्डिका का उल्लंघन करने पर धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी। किसी भी दुकानदार द्वारा नो मास्क नो सर्विस प्रोटोकोल का उल्ंलघन करने पर नियमानुसार दुकान सील करने की कार्यवाही के साथ अन्य दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

            समस्त ब्लाक आपदा प्रबंधन समिति अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नेतृत्व में तथा ग्राम स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे तथा सतत निगरानी कर उक्त आदेश का पालन न करने पर संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

            इस आदेश का पालन कराने के लिये समस्त कार्यपालक दण्डाधिकारी) सहायक उपनिरीक्षक अथवा उससें वरिष्ठ पुलिस कर्मीसमस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी/नगर पंचायत एवं नगर निगम के सहायक आयुक्त अथवा इससे वरिष्ठ अधिकारी दण्ड अधिरोपित करने एवं दण्ड की राशि वसूलने हेतु अधिकृत होंगे। यह आदेश 01 जून 2021 को प्रातः 6 से आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा।

कोविड-19 प्रोटोकोल एवं कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन होगा अनिवार्य

मध्यप्रदेश के व्यक्तियों और वस्तुओं के अंतर राज्य (इंटर स्टेट) एवं राज्यांतरिक (इंट्रा स्टेट) आवागमन निर्बाध रूप से संचालित होगा। अंतर राज्य (इंटर स्टेट) मार्गो पर राज्य की सीमा पर प्रदेश में प्रवेश कर रहे नागरिको की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाये। 

दुकानों में गोले बनाकर ग्राहको के मध्य पर्याप्त दूरी सुनिश्चित कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाये। ’’ नो मास्क नो सर्विस अर्थात जिस ग्राहक ने फेस मास्क नही पहन रखा होगा तो उसको दुकानदार द्वारा कोई सामान विक्रय नही किया जायेगा। दुकानदार स्वंय भी अनिवार्य रूप से मासक का उपयोग करेंगे। यदि कोई दुकानदार ’’नो मास्क नो सर्विस’’ प्रोटोकोल का उल्लंघन करता पाया जाता हैतो दुकानको नियमानुसार सील कार्यवाही की जाये।

अनुमत्य सामाजिक कार्यक्रमों (जैसे 10व्यक्तियों की उपस्थिति में शव यात्रा अथवा 20व्यक्तियों की उपस्थिति में विवाह आयोजन) में सामाजिक दूरी का पालन होहैण्डवॉश/सैनिटाइजेशन की व्यवस्था हो तथा सभी शामिल व्यक्ति फेस मास्क लगायेंइसे आयोजक द्वारा सुनिश्चित किया जाना आवश्यक होगा।

कोविड उपयुक्त व्यवहारः-

फेस मास्क: फेस मास्क पहनना एक आवश्यक निवारक उपाय है। फेस मास्क पहनने में निम्न का पालन किया जाना चाहिये-

अपना मास्क लगाने से पहलेसाथ ही इसे उतारने से पहले और बाद मेंऔर किसी भी समय इसे छूने के बाद अपने हाथों को साफ करे। यह सुनिश्चित करें कि यह आपकी नाकमुंह और ठुडडी को पूरी तरह से कवर करे। जब आप किसी मास्क को उतारते हैतो उसे साफ प्लास्टिक बैग में स्टोर करें। कपडे का मास्क हैतो उसे प्रतिदिन धो लें और मेडिकल मास्क को कूडेदान में फेंक दें। सभी सार्वजनिक व कार्य स्थलों एवं परिवहन के दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। ’’नो मास्क नो मूवमेन्ट’’ का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाये।

सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेन्सिंग)

            सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिये जहां तक संभव हो प्रत्येक परिवार घर के अंदर ही रहे (स्टे एट होम) एवं अन्य बाहरी व्यक्तियों से मेल-जोल कम रखे (सोशल डिस्टेन्सिंग) जिससे कोविड संक्रमण को प्रभावी रूप से रोका जा सके।

            सार्वजनिक स्थानों में प्रत्येक व्यक्ति 6 फिट यानी (’’2 गज की दूरी’’बनाये रखेगा। भीड़-भाड़ वाली जगहोंविशेषकर बाजारोंसाप्ताहिक बाजारों और सार्वजनिक परिवहन में सामाजिक दूरी बनाये रखना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये भी महत्वपूर्ण है। कार्यस्थलों के प्रभारी व्यक्तियों द्वारा श्रमिको/कर्मियों के बीच पर्याप्त दूरीपारियों को बदलने में पर्याप्त अन्तराल तथा लंच ब्रेक में उपयुक्त अंतराल आदि के माध्यम से सामाजिक दूरी को सुनिश्चित किया जाये। सभी व्यक्तियों को यह सलाह दी जाती है कि वे किसी एैसी सतहजो सार्वजनिक संपर्क में हैको छूने के उपरांत साबुन और पानी से हाथ धोयें/सैनिटाइजर का उपयोग करें।

Comments

Popular posts from this blog

आदतन अपराधी करन बिहारी को माधवनगर पुलिस ने देशी कट्टा, जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) थाना माधवनगर पुलिस ने अपराधियों पर अंकुश लगाने और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए आदतन अपराधी करन बिहारो को अवैध रूप से 12 बोर के कट्टे व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, डॉ संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक, श्रीमती ख्याती मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर उनि रूपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में हासिल हुई। देशी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तारी   25 मार्च 2025 के दिन में थाना माधवनगर की पुलिस टीम भ्रमण पर थी तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि करण सिंह उर्फ बिहारी पिता स्व. रुपनारायण सिंह राजपूत उम्र 33 वर्ष नि. मानसरोवर कालोनी माधवनगर कटनी का कट्टा और जिंदा कारतूस लेकर घटना करने की नियत से घूम रहा है। जिस पर माधवनगर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर झिंझरी से करण बिहारी को 12 बोर के कट्टे व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध अप0 क्रं0 287/25 धारा- 25 , 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्...

थाना माधवनगर पुलिस की आईपीएल सट्टेबाजो पर कार्यवाही, 2 आरोपी गिरफ्तार

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर पुलिस ने अलग-अलग कार्यवाही करते हुए 02 आरोपियो को आईपीएल सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से 02 टच मोबाईल, दो की पेड मोबाइल, एक केलकुलेटर, एक रजिस्टर, डाट पेन तथा 1100 रुपये कुल कीमती 35000 रूपये की बरामदगी की गई है। यह सफलता अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन, डॉ. संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक कटनी एवं ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस को प्राप्त हुई है।  पहली गिरफ्तारी- जब सम्पूर्ण देश में आईपीएल क्रिकेट मैच देखने के मनोरंज में व्यस्थ है तब सटौरिये अवैध लाभ अर्जित करने की नियत से आईपीएल पर सट्टा का खेल खिला रहे है और आईपीएल मैच की सरगर्मी के बीच माधवनगर पुलिस ने रेड कार्यवाही करते हुए उत्कृष्ट स्कूल के सामने वाले मैदान के अंदर माधवनगर से आरोपी हितेश जगवानी पिता स्व. मनोहर लाल जगवानी उम्र 37 साल निवासी एल.आई.जी. 32 हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना माधवनगर को मोबाईल पर आनलाईन आईपीएल सट्टा खिलाते पाये जाने पर मोबाईल कीमती 23000 ...

विजयराघवगढ़ विधायक व पूर्व मंत्री संजय पाठक का मांगा इस्तीफा, भाजपा सरकार बनाए जांच कमेटी, सहारा जमीन बिक्री पर बिफरी युवा कांग्रेस, उग्र प्रदर्शन के दौरान वाटर चार्ज एवं गिरफ्तारी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) हाल ही में भोपाल में कई बिल्डर्स के ठिकानों पर हुई आयकर टीम की छापेमारी से प्राप्त जानकारी के बाद युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशु के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने सहारा निवेशकों एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों के साथ कचहरी चौक कटनी में हाँथों में तख्ती एवं काले गुब्बारे लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी जैसे ही ज्ञापन देने एसडीएम दफ्तर की और बढ़े पुलिस ने वाटर चार्ज कर युवा कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी देते हुए अंशु मिश्रा ने बताया कि भाजपा के कटनी विजयराघवगढ़ विधायक व पूर्व मंत्री संजय पाठक द्वारा अपने पद का दुरुपयोग एवं सहारा अधिकारियों की मिलीभगत से बिना ऑक्शन कराए सहारा इंडिया के हजारों करोड़ की जमीनों को औने पौने दाम पर अपने परिजनों के नाम पर खरीद डाली। उन्होंने भोपाल में 110 एकड़ ज़मीन, कटनी में 100 एकड़ ज़मीन एवं जबलपुर में 100 एकड़ ज़मीन बिना ऑक्शन प्रक्रिया कराए अपने परिजनों के नाम वर्ष 2022 में लगभग 90 करोड़ रुपये में ख़रीद डाली, इन जमीनों की वास्तविक क़ीमत लगभग 1000 करोड़ रुपये है, यह पैसा उन आम नि...

माधवनगर क्षेत्र में सीवर लाईन बिछाने के बाद ऊपर दिखाने भर के लिए सड़क बना दी, पलट गया ट्रक, गंभीर हादसों को मिल रहा न्यौता

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर क्षेत्र में सीवर लाईन बिछाने के बाद ऊपर दिखाने भर के लिए जो सड़क बना दी गई है उसमें बड़े ट्रक  उलट पलट जा रहे हैं जो गवाही दे रहें हैं कि सीवर लाईन बिछाने के बाद सिर्फ मिट्टी आदि भर कर ऊपर से समतल दिखाने का प्रयास किया गया है। आज सुबह माधवनगर क्षेत्र में माधवनगर स्टेशन रोड पर खैबर लाईन के पास ऐसे ही भरी गई सीवर लाईन के कारण एक ट्रक पलट गया जिससे पास चल रहे राहगीर तो बच गए लेकिन बड़ा हादसा भी हो सकता था । इसे लेकर नागरिक कहते हैं कि पूरे क्षेत्र में यही हाल है अब बरसात में पता चल रहा है कि सीवर लाईन के ऊपर सिर्फ मिट्टी भर दी गई है। अगर इनके ऊपर ठोस कार्य नही किया गया तो गंभीर हादसे हो सकते हैं। पिछले दिनों सीवर लाईन के गड्ढे में एक व्यक्ति की मृत्यु तक हो चुकी है कई ट्रक पलट चुके हैं फिर भी इसमें सुधार तो दिख ही नही रहा जिम्मेदारी के साथ इसे देखना चाहिए।

करनी बोल और सोच जब एक हो जाते हैं तब जीवन पूरण हो जाता है, जीवन बदलने के लिए किरदार बदलना होगा, किरदार बदलने के लिए करम बदलना होगा आदतें बदलनी होगी, अपने बोलों को अपनी सोच को बदलना होगा, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में जबलपुर से पधारीं बहन कनक नागपाल जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) जब एक-एक संत से नजर मिल रही थी तो मानों निरंकार के ही दर्शन हो रहे थे। मन में भाव आ रहा था कि करनी बोल और सोच जब एक हो जाते हैं तब जीवन पूरण हो जाता है तो उसी रूप में आप एक-एक संत जो बैठे हो एक-एक संत का जीवन पूरण है एक-एक गुरसिख पूरण है आप सबके भाव पूरण है। ये ज्ञान हमने ले लिया, ज्ञान का दीदार तो कर लिया इस निरंकार का दर्शन तो हमने कर लिया लेकिन क्या वो सिर्फ एक जानकारी रह गई ? क्या उस ज्ञान का उपयोग हम कर पा रहे हैं ? जिस तरह वो शब्द भी लिखे गए हैं कि भीखा भूखा को नहीं सबकी गठरी लाल गांठ खोल देखत नहीं इतवित भयो कंगाल कि इसने किसी की भी गठरी खाली नहीं छोड़ी है किसी को कंगाल नहीं रखा है सबकी गठरी में  ये ब्रह्म का ज्ञान  है अब देर सिर्फ वो गांठ खोल के उसको देखने की है, उसको  इस्तेमाल  करने की है, सतगुरु बाबा जी भी अक्सर ये बात फरमाते थे कि एक भिखारी है उसके हाथ सोने का कटोरा लग गया और उसने बहुत संभाल के अपनी झोपड़ी में रख दिया तो तमाम उम्र वो इंसान भिखारी ही रह जाता है, जब उसका अंत समय आता है उसकी झोली खाली रहती हैं, जब देखते हैं कि इसके...

आईपीएल सटोरियों पर नकेल कसने माधवनगर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर पुलिस आईपीएल सट्टे पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है इसी के तहत थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक अभिषेक चौबे ने अपने पुलिस बल के साथ 8 पूर्व से दर्ज सट्टे के आरोपियों एवं संदिग्धों को चेक किया, यह चेकिंग उस समय की गई जिस समय आईपीएल का मैच जारी था। माधव नगर पुलिस का कहना है कि लगातार संदेही सटोरियों के ठिकानों पर उनको तलाश किया जा रहा है और साक्ष्य मिलते ही उनके खिलाफ में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यह कार्यवाही अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के कुशल निर्देशन, डॉ. संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक कटनी एवं ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस के द्वारा की गई । पुलिस ने चेकिंग दौरान विनय विरवानी, नीरज उर्फ नीरू, अजय नागवानी, कैलाश उर्फ कैलू अजय पंजवानी राहुल चावला उर्फ बंटा, पिंका चावला को चेक किया गया। थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने के रिकॉर्ड का अवलोकन किया गया और पुराने सटोरियों पर नकेल कसने के लिए उनकी चेकिंग की गई। यह कार्रवाई आगे भी जारी...

बजरंग राइस मिल के शासकीय कस्टम मिलिंग चावल की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाले नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों पर न्यायालय ने एफआईआर करने के दिए निर्देश

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) बजरंग राइस मिल के शासकीय कस्टम मिलिंग चावल की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाले नागरिक आपूर्ति निगम के तत्कालीन जिला प्रबंधक संजय सिंह, नागरिक आपूर्ति निगम मुख्यालय भोपाल के गुणवत्ता नियंत्रक आर.आर.शर्मा, एल.एन.गुप्ता एवं अन्य के विरुद्ध न्यायालय ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किये हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार मामला इस प्रकार है कि बजरंग राइस मिल के प्रोपराइटर ईश्वर रोहरा द्वारा दिनांक 23 मई 2022 को नागरिक आपूर्ति निगम के तत्कालीन जिला प्रबंधक संजय सिंह को लोकायुक्त जबलपुर से 60,000/- की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़वाया था, तब संजय सिंह ने ईश्वर रोहरा से बदला लेने के लिए नागरिक आपूर्ति निगम के मुख्यालय भोपाल से अपने मातहत उच्च अधिकारियों को बोल कर गुणवत्ता निरीक्षक आर आर शर्मा एवं एल एन गुप्ता को 29 मई 2022 को कटनी बुलवा लिया और mpwlc के अधिकृत पायल,पीईजी आदि गोदामों में नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा ही स्वीकृत ईश्वर रोहरा की बजरंग राइस मिल के चावल को फेल करवा दिया और इस आधार पर बजरंग राइस मिल का शासकीय मिलिंग का कार्य बंद करवा दिया और इस फेल चावल को बदलने का नोटिस जारी कर ...

म.प्र. शासन बनाम महेश भोजवानी प्रकरण में आरोपों को न्यायालय ने किया दोषमुक्त, अधिवक्ता नानक देवानी ने की थी पैरवी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) दिनांक 23.10.2015 को पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 1037/2015 अंतर्गत धारा 25(1-ख) आयुध अधिनियम में दर्ज प्रकरण में माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्रीमती स्मृति पटेल, जिला कटनी द्वारा पारित निर्णय में अभियुक्त महेश भोजवानी पिता गोकुलदास भोजवानी, उम्र 37 वर्ष, निवासी माधवनगर, हॉस्पिटल के पास, थाना माधवनगर, जिला कटनी को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त किया गया है।इस प्रकरण में अभियुक्त की ओर से  अधिवक्ता नानक देवानी द्वारा प्रभावशाली एवं तर्कसंगत पैरवी प्रस्तुत की गई, जिसके फलस्वरूप न्यायालय ने अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों को अपर्याप्त एवं संदेहास्पद मानते हुए अभियुक्त को दोषमुक्त घोषित किया। प्रकरण में जप्त की गई संपत्ति — एक देशी कट्टा 315 बोर एवं दो पीतल के कारतूस — का निराकरण नियमानुसार जिला दंडाधिकारी, कटनी द्वारा किया जाएगा। न्यायालय के आदेश में यह है कि समस्त विवेचना के आधार पर अभियोजन यह युक्तियुक्त संदेह से परे प्रमाणित करने में असफल रहा है कि अभियुक्त द्वारा दिनांक 23. 10.2015 को 23.50 बजे कोतवाली थानांतर्गत वंशरूप वार्ड कटनी म.प्र. में लोकस्थ...

कटनी की दिशा और दशा बदलने की ऐतिहासिक उपलब्धि को बताने विधायक संदीप जायसवाल ने किया पत्रकार वार्ता का आयोजन, माधवनगर क्षेत्र के लिए कार्ययोजना बनाकर हाइवे से जोड़ा जाएगा

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) मप्र शासन के वर्ष 2024-25 के अनुपूरक बजट में मुड़वारा विधानसभा अंतर्गत विकास / निर्माण के स्वीकृत अग्रलिखित कार्यों से "हमारे कटनी" की दिशा और दशा बदलने की ऐतिहासिक उपलब्धि को विस्तृत रूप से बताने विधायक संदीप जायसवाल ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन रविवार दोपहर को अपने निवास स्थान पर किया जिसमें उन्होंने डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री मप्र शासन, वीडी शर्मा सांसद एवं प्रदेश भारतीय जनता पार्टी, जगदीश देवड़ा उप मुख्यमंत्री एवं मंत्री वित्त एवं वाणिज्य विभाग राकेश सिंह, मंत्री लोक निर्माण विभाग, राव उदय प्रताप सिंह प्रभारी मंत्री का कटनी वासियों की ओर से आभार व्यक्त कर अपनी उपलब्धियों की जानकारी दी। मेडिकल कॉलेज को लेकर भी उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पीपीपी मॉडल से बनेगा और जिला अस्पताल पूर्ण शासकीय ही रहेगा। बजट में स्वीकृत कार्यों के अलावा उन्होंने बताया कि बरगवां में खेल मैदान को बरगवां, जागृति पार्क, एलआईसी सहित चार मार्गों से जोड़ा जाएगा और गर्ल्स कॉलेज के पास भी खेल परिसर का निर्माण किया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने प्रबल सृष्टि द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्त...

अच्छा काम करने वालों को समाज अपना समर्थन दे, समाज को सही दिशा देना सिंधी सेंट्रल पंचायत का काम होता है

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के चुनावों को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है तो वहीं इसे लेकर कुछ सवाल और अहम धारणाएं भी आम सिंधी समाज के बीच बन रहीं हैं। जैसा कि सिंधी समाज अपनी एकता और आम राय के बाद होने वाले फैसलों से समाजिक कदम उठाता आया है और ऐसा उसका इतिहास है और इसलिए यह जाना भी जाता है और यही परंपरा अभी तक कायम चली आई है जिसका उदाहरण पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत माधवनगर और शांति नगर की पंचायत है। हालांकि कटनी शहर में जरूर चुनाव होते आए हैं जिसके बाद ही सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष चुना जाता है। चुनाव होना लोकतंत्र का परिचायक है उस सूरत में जब प्रतिनिधित्व शासकीय संस्थाओं में करना होता है लेकिन यहां तो समाज के बीच ही प्रतिनिधित्व करना होता है वह भी सेवा कार्यों को लेकर ऐसे में समाज के बड़े बुजुर्गों की राय और समाज की आम सहमति इस बात को लेकर भी है कि क्यों नही ऐसा माहौल निर्मित हो जिससे एक ही समाज के बीच चुनावों को लेकर अलग अलग गुट न बन जाएं क्योंकि यही गुटबाजी खींचतान को जन्म देती है।  देखा जाता है माधवनगर और शांति नगर पंचायत को लेकर इस बात की स्वतंत्रत...