कटनी / केरल के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए जनप्रतिनिधियों ने सुभाष चौक, कपडा बाजार, झंडा बाजार, सिल्वर टाॅकीज रोड, घंटाघर एवं अन्य मुख्य मार्गो से भ्रमण कर व्यापारियों से साड़िया, कपडे, चादर, जूते चप्पल, बर्तन, प्लास्टिक के बर्तन आदि एकत्रित किया।महापौर शशांक श्रीवस्तव ने बाढ़ पीड़ितों की राहत कार्य हेतु बढ़ चढ़कर मदद करने की अपील की है। नगर से दो दिन में एक ट्रक सामग्री पीड़ितों के लिए भेजी जायेगी। राहत सामग्री के संग्रहण करने नगर निगम महापौर शशांक श्रीवास्तव, जिला योजना समिति सदस्य अनिल खरे, मेयर इन काउन्सिल सदस्य श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, सीमा जैन सोगानी, ज्योति विनय दीक्षित, सर्जना कंदेल, पार्षद कमलेश चौधरी, केशराम विश्कर्मा, एल्डरमैन सत्यनारायण तिवारी, शिल्पी सोनी भाजपा नेता आशीष कंदेले एवं अन्य जनों के द्वारा एकत्र की गई है .
Comments
Post a Comment