कटनी (प्रबल सृष्टि) - जिला प्रशासन की सक्रियता और जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के त्वरित एक्शन से रेडीमेड गारमेंट कलस्टर के लिए आवंटित भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को तुरंत रोक दिया गया है। यह मामला टिकरिया, कैलवाराखुर्द स्थित गारमेंट क्लस्टर की 2.9 हेक्टेयर भूमि से जुड़ा है, जहां एक स्थानीय निवासी द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था।
मामले का पता तब चला जब बुधवार, 3 दिसंबर को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, कटनी की महाप्रबंधक, श्रीमती ज्योति सिंह चौहान ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि क्लस्टर हेतु आवंटित भूमि के एक हिस्से में कैलवाराखुर्द निवासी श्री कैलाश पटैल द्वारा भवन निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
महाप्रबंधक श्रीमती चौहान ने तत्काल इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। एसडीएम कटनी और तहसीलदार कटनी ग्रामीण के निर्देश पर पटवारी किरण सेन को स्थल पर भेजा गया, जिन्होंने निर्माण कार्य को तत्काल बंद कराया।
सीमांकन तक निर्माण पर रोक
मौके पर उपस्थित कैलाश पटैल को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह तुरंत निर्माण कार्य बंद करें। प्रशासन ने उन्हें चेताया है कि जब तक वह अपनी निजी जमीन का विधिवत सीमांकन नहीं करा लेते, तब तक वह कोई भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कर सकते।
इस दौरान, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक श्रीमति ज्योति सिंह चौहान और क्षेत्रीय प्रबंधक सुश्री अनामिका जैन भी मौके पर उपस्थित रहीं।


Comments
Post a Comment