चार विधायकों ने माधवनगर थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर विधानसभा में लगाया ध्यानाकर्षण, मंत्री ने वरिष्ठ अधिकारी से जांच कराते हुए कार्यवाही का दिया आश्वासन
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) प्रदेश में शासन करने वाली पार्टी के चार विधायकों संदीप जायसवाल, संजय पाठक, प्रणय पांडेय, अभिलाष पांडे ने एक साथ पुलिस की कार्यप्रणाली पर विधानसभा में ध्यानाकर्षण के माध्यम से माधव नगर थाने के एक मामले में मिली भगत कर कानूनी कार्यवाही करने पर सवाल उठाया। जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की ओर से अधिकृत मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने जवाब प्रस्तुत करते हुए बताया कि उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले में पुनः सीसीटीवी फुटेज समेत मामले जांच कराते हुए जांच के दौरान की गई लापरवाही के दोषियों पर बड़े अधिकारी से जांच कराते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।
जानकारी अनुसार सदन में चर्चा के दौरान संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आप ध्यानाकर्षण के बिंदु विस्तार से लिखित में दे दें पूरे मामले की विस्तृत जांच करा लेंगे। विधानसभा में प्रस्तुत ध्यानाकर्षण से मिली जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड अग्निकांड में गिरफ्तार युवक की पुलिस द्वारा न्यायालय से मांगे जाने पर पुलिस अभिरक्षा में दिए शुभम त्रिपाठी से टीआई की मौजूदगी में कांग्रेस के नेता एवं पूर्व हथियार सप्लायर द्वारा अवैध दबाव बनाते हुए एक जनप्रतिनिधि का नाम लेने का दवाब बनाया साथ ही पुलिस अभिरक्षा के दौरान पूछताछ की गई। चारों विधायकों ने ध्यानाकर्षण के माध्यम से शासन को सूचित करते हुए बताया कि कटनी में पुलिस विशेषकर माधवनगर के टी आई की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कटनी में हथियारों के व्यापारी रहे हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी नाजिम खान के घर के बाहर की बाउंड्रीवाल के गेट एवं नाम पट्टिका में अज्ञात लोगों द्वारा दिनांक 26 एवं 27 अगस्त 2025 की दरमियानी रात को आग लगा दी गई थी। कहा जा रहा है नाजिम खान द्वारा पुलिस से सांठ-गांठ कर शुभम त्रिपाठी पर गैरकानूनी तरीके से धारा 326 (जी) बी.एन.एस. जैसी संवेदनशील गैरजमानती धारा लगवा कर शुभम त्रिपाठी को जेल भेजा गया एवं उसके परिजनों को अनावश्यक रूप से पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया गया वारदात में शामिल अज्ञात लोगों को पुलिस नहीं खोज पाई है और शुभम त्रिपाठी को पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान नियम विरूद्ध तरीके से नाजिम खान एवं दिव्यांशु मिश्रा द्वारा माधवनगर थाने में जाकर थाने के अंदर बैठकर शुभम त्रिपाठी से सवाल-जवाब किये गये और कटनी के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं उनके परिवार का नाम लेने का दबाव बनाया गया।

Comments
Post a Comment