मिल से आने वाली धान की भूसी से परेशानी होती है, धान मिल को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाये, कलेक्टर श्री तिवारी ने जनसुनवाई में सुनीं 145 आवेदकों की समस्यायें, अधिकारियों को दिये त्वरित निराकरण के निर्देश
कटनी (प्रबल सृष्टि) – मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में यहां पहुंचे 145 आवेदकों की समस्यायें व शिकायते कलेक्टर आशीष तिवारी ने सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिये।
इस दौरान अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर द्वय विंकी सिंहमारे उईके, ज्योति लिल्हारे एवं एसडीएम कटनी प्रमोद चर्तुवेदी मौजूद रहे।
धान मिल अन्यत्र स्थानांतरित करवायें
ग्राम पोस्ट सिनगौंड़ी निवासी रामस्वरूप द्विवेदी ने अपने घर के बगल में लगी धान मिल को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग करते हुए कहा कि मैं दमा का रोगी हूँ। मिल से आने वाली धान की भूसी से मुझे परेशानी होती है। इसलिए धान मिल को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाये। इस पर कलेक्टर श्री तिवारी ने मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
किसान सम्मान निधि की राशि दिलाएं
जनसुनवाई के दौरान ग्राम बंधी धुरी निवासी नरेश यादव ने अपनी शिकायत में बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त से मेरे खाते में राशि आना बंद हो गई है। पटवारी एवं तहसीलदार के समक्ष शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अब तक मेरी समस्या का निराकरण नहीं हुआ। इस पर कलेक्टर श्री तिवारी ने तहसीलदार बहोरीबंद को निश्चित समयावधि में शिकायत के निराकरण करने के निर्देश दिये।
अनुकंपा नियुक्ति दिलायें
कटनी निवासी सुनीता केवट पति स्व. आनंद कुमार केवट ने आवेदन देते हुए बताया कि मेरे पति कार्यपालन यंत्री नर्मदा विकास संभाग क्रमांक 05 कटनी में भृत्य के पद पर पदस्थ थे। सेवा के दौरान ही वर्ष 2023 में उनकी मृत्यु हो गई थी। इसके बाद अनुकंपा नियुक्ति हेतु मैने वरिष्ठ कार्यालय को संपूर्ण दस्तावेज सहित आवेदन दिया था। परन्तु, अभी तक मुझे अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिली है। मेरी आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब है एवं बच्चों के लालन-पालन में अत्यंत कठिनाई हो रही है। इस पर कलेक्टर श्री तिवारी ने स्थापना शाखा को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
अनुग्रह राशि दिलाये
जनसुनवाई में ग्राम बेहड़ी खुर्द निवासी रामचरन ने आवेदन देते हुए बताया कि फरवरी 2025 में मेरी पत्नि सोनियाबाई का स्वर्गवास हो गया था, मुझे संबल योजना के तहत अनुग्रह राशि दिलाई जाये। इस पर कलेक्टर श्री तिवारी ने जनपद पंचायत सीईओ को पात्रतानुसार सहायता राशि दिलाने के निर्देश दिये।



Comments
Post a Comment