Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2025

जांच दल ने बरगवां में संचालित अवैध पैथालॉजी को किया सील

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कटनी  प्रमोद कुमार चतुर्वेदी के निर्देश पर  अधिकारियों के दल ने जांच के बाद बरगवां  में संचालित अवैध राधे पैथालाजी को सीलबंद कर दिया है। जांच दल के सदस्यों में नायब तहसीलदार  (पहाड़ी) अतुलेश सिंह, डॉ राजेन्द्र सिंह ठाकुर हड्डी रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय, जागेश्वर पाठक राजस्व अधिकारी नगर पालिका निगम के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री चतुर्वेदी की उपस्थिति मे राधे पैथोलॉजी को सीलबंद किया गया ।  पैथोलॉजी की जॉच मे पाया गया कि पैथोलॉजी का संचालन  आशीष मिश्रा के द्वारा किया जा रहा है, जो डीएमएलटी की ड्रिग्रीधारी, जॉच रिपोर्ट मे इनके द्वारा ही हस्ताक्षर किये जा रहे थे। पैथोलॉजी के पास न तो प्रदूषण विभाग का प्रमाण पत्र, न ही बायोमेडिकल बेस्ट निस्तारण सर्टिफिकेट और न ही  पंजीयन प्रमाण पत्र पाया गया है। आशीष मिश्रा के द्वारा अनाधिकृत रूप से पैथोलॉजी का संचालन किया जा रहा है। जिस कारण से इनकी लैब को सील करने की कार्यवाही की गयी।