Skip to main content

30 अगस्त तक पीएम स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर योजना के प्रकरणों में स्वीकृति की कार्यवाही पूर्ण करें- कलेक्टर

 

कटनी  - कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने नगरीय निकाय द्वारा संचालित पीएम स्वनिधि स्ट्रीट वेन्डर योजना में बैंकों में प्रस्तुत लक्ष्यानुसार प्रकरणों में ऋण स्वीकृति की कार्यवाही अनिवार्य रुप से 30अगस्त तक पूरी कर लेने के निर्देश दिये हैं। जिलास्तरीय बैंकों की परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति में बैंक सहायित शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा भी की गई। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, महाप्रबंधक उद्योग अजय श्रीवास्तव, जिला प्रबंधक नाबार्ड एम0 धनेश, जिला संयोजक आदिम जाति सरिता नायक, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ0आर0के0 सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा अभय मिश्रा, प्रभारी आयुक्त नगर निगम अशफाक कुरैशी, एलडीएम सहित बैंक शाखा प्रमुख और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

            जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में जून 2020 तिमाही तक जमा साख अनुपात की समीक्षा की गई। सीडी रेशियों 47 प्रतिशत होने पर इसे बढ़ाने पर जोर दिया गया है। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं एवं पीएम स्वनिधि आत्म निर्भर योजना की समीक्षा के दौरान योजना अन्तर्गत विभागों द्वारा बैंकों को प्रेषित प्रकरणों में लक्ष्यानुसार स्वीकृति की कार्यवाही 30अगस्त तक पूरी करने के निर्देश दिये गये। प्रभारी आयुक्त नगर निगम ने बताया कि पीएम स्वनिधि आत्म निर्भर स्ट्रीट वेण्डर योजना में अब तक 4250प्रकरण बैंकों को भेजे गये हैं। जिनमें से 697प्रकरणों में ही स्वीकृति दी गई है। मध्यप्रदेश आजीविका मिशन के अन्तर्गत वार्षिक लक्ष्य 1296के विरुद्ध अब तक 137 प्रकरण बैंकों द्वारा स्वीकृत किये गये हैं। पशु पालन विभाग की आचार्य विद्या सागर योजना में लक्ष्य 10 के विरुद्ध 14 प्रकरण और बकरी इकाई स्थापना में 24 लक्ष्य के विरुद्ध 32 प्रकरण बैंकों में स्वीकृत हेतु भेजे गये हैं। पशुपालकों के केसीसी जारी करने जिले को 3हजार केसीसी का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके लिये 1391 फॉर्म भरकर बैंकों में जमा किये गये हैं। जिनमें 931 फॉर्म कार्यवाही में हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने पशुपालकों के केसीसी हेतु बैंकों में प्रस्तुत आवेदनों का परीक्षण कर अधिकाधिक पशुपालकों को क्रेडिट कार्ड जारी करने के निर्देश दिये। उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ0 आर0के0 सिंह ने बताया कि केसीसी में पशु बीमापशु का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र और भूमि धारक होना पात्रता शर्तों में शामिल नहीं है। केसीसी में 1 लाख 60 हजार रुपये की लिमिट तक किसी भी प्रकार की प्रतिभूति जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

            सहायक संचालक मत्स्य ने बताया कि जिले में फिशर मैन क्रेडिट कार्ड के लिये 428 का लक्ष्य मिला है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि पशुपालकों,किसानों और मत्स्य पालकों को क्रेडिट कार्ड जारी करना शासन की प्राथमिकता का विषय है। एक सप्ताह के भीतर बैंकों को प्रस्तुत प्रकरणों में केसीसी जारी करने की कार्यवाही पूरी कर लें।

            महाप्रबंधक उद्योग अजय श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में एक क्रॉप और एक जिला के तहत कृषि में धान और हॉर्टीकल्चर में टमाटर फसलों को चुना गया है। इन दोनों फसलों के वेल्यूएडीशन और खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों को बैंकर्स प्राथमिकता देकर बढ़ावा दें। उन्होने बताया कि कटनी विकासखण्ड में आलूटमाटरस्वीटकॉर्न और सब्जियों के एक साथ प्रसंस्करण प्रोजेक्ट की तैयारी चल रही है। वहीं बहोरीबंद में चावल के पोहा,मुरमुरा एवं अन्य उत्पाद को बनाने छोटी-छोटी इकाईयों को स्थाापित कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसके अलावा स्वसहायता समूहों के माध्यम से पोटेटो चिप्सटोमेटो प्यूरीऔर कैचअप की इकाईयां भी लघु सूक्ष्म उद्यम के तौर पर प्रोत्साहित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले के परिदृश्य में औद्योगिक स्थापना के अनुकूल चिन्हांकित फसलों के वैल्यूएडीशन और छोटी-छोटी इकाईयों की स्थापना पर बैंकर्स सहयोग करें।

            कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विभागों और बैंकों के सहयोग से शासन की विभिन्न योजनाओं में हुये अच्छे कार्यों को भी प्रेजेन्ट करें। किसी भी क्षेत्र में हासिल उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार से दूसरे अन्य हितग्राहियों को भी प्रेरणा मिलती है।

Comments

Popular posts from this blog

आदतन अपराधी करन बिहारी को माधवनगर पुलिस ने देशी कट्टा, जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) थाना माधवनगर पुलिस ने अपराधियों पर अंकुश लगाने और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए आदतन अपराधी करन बिहारो को अवैध रूप से 12 बोर के कट्टे व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, डॉ संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक, श्रीमती ख्याती मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर उनि रूपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में हासिल हुई। देशी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तारी   25 मार्च 2025 के दिन में थाना माधवनगर की पुलिस टीम भ्रमण पर थी तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि करण सिंह उर्फ बिहारी पिता स्व. रुपनारायण सिंह राजपूत उम्र 33 वर्ष नि. मानसरोवर कालोनी माधवनगर कटनी का कट्टा और जिंदा कारतूस लेकर घटना करने की नियत से घूम रहा है। जिस पर माधवनगर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर झिंझरी से करण बिहारी को 12 बोर के कट्टे व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध अप0 क्रं0 287/25 धारा- 25 , 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्...

सोशल मीडिया पर लाल-नीली बत्ती लगी बोलेरो वाहन के साथ केक काटने और हर्ष फायरिंग करने वाले वीडियो पर पुलिस ने की कार्रवाई

कटनी ( प्रबल सृष्टि )  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो पर त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोषियों को हिरासत में लिया है। यह वीडियो, जिसमें लाल-नीली बत्ती लगी बोलेरो वाहन (वाहन क्रमांक MP 21 TA 10 62) के बोनट पर केक काटते हुए और हर्ष फायरिंग करते हुए कुछ व्यक्तियों को दिखाया गया था, सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। इस घटना के कारण जनसामान्य में भ्रम का माहौल बन गया था। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन  ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और डीएसपी प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में, थाना माधव नगर प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर की टीम ने तुरंत जांच शुरू कर तत्काल कार्रवाई की। थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम जिसमें आरक्षक चंद्रेश, भानु प्रकाश पांडे, महेश चौधरी, अर्जुन सिंह और नंदन शामिल थे, ने तत्परता से कार्रवाई की। बोलेरो वाहन के चालक चंद्रशेखर यादव निवासी अमीरगंज, और उनके अन्य साथियों को हिरासत में ले लिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया ...

33 के. व्ही एवं 11 के.व्ही लाइनों के रखरखाव कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित, 18 से 29 अक्टूबर तक प्रातः 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक आपूर्ति रहेगी प्रभावित

कटनी (प्रबल सृष्टि) -   अधीक्षण अभियंता (संचा-संधा) वृत्त मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने आम नागरिकों को सूचित किया है कि कटनी शहर संभाग अंतर्गत 33 के. व्ही एवं 11 के.व्ही लाइनों के रखरखाव कार्य हेतु होने के कारण शुक्रवार 18 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। जिसके अंतर्गत 18 अक्टूबर को 11 के.व्ही सिटी-6, 19 अक्टूबर को 11 के.व्ही खिरहनी, 20 अक्टूबर को 11 के.व्ही बरगवां इंडस्ट्रियल, 22 अक्टूबर को 11 के.व्ही कछगवां फीडर, 23. अक्टूबर को 11 के.व्ही डन फीडर, 24 अक्टूबर को 11 के.व्ही एनकेजे फीडर, 26 अक्टूबर को 11 के. व्ही सायना फीडर, 27 अक्टूबर को 11 के.व्ही कलेक्ट्रेट, 28 अक्टूबर को 11 के.व्ही मानसरोवर एवं 29 अक्टूबर को 11 के.व्ही डन फीडरों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों से जुड़े उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। ये क्षेत्र रहेंगे प्रभावित विद्युत सप्लाई बाधित होने के दौरान साईं मंदिर के पीछे का क्षेत्र, पन्ना कोड, कुठला थाना पुरैनी, शिवाजी नगर, अहमदनगर, केडीसी कॉलेज, संत नगर, आधारकाप, रोशन नगर, सा...

थाना माधवनगर पुलिस की आईपीएल सट्टेबाजो पर कार्यवाही, 2 आरोपी गिरफ्तार

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर पुलिस ने अलग-अलग कार्यवाही करते हुए 02 आरोपियो को आईपीएल सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से 02 टच मोबाईल, दो की पेड मोबाइल, एक केलकुलेटर, एक रजिस्टर, डाट पेन तथा 1100 रुपये कुल कीमती 35000 रूपये की बरामदगी की गई है। यह सफलता अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन, डॉ. संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक कटनी एवं ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस को प्राप्त हुई है।  पहली गिरफ्तारी- जब सम्पूर्ण देश में आईपीएल क्रिकेट मैच देखने के मनोरंज में व्यस्थ है तब सटौरिये अवैध लाभ अर्जित करने की नियत से आईपीएल पर सट्टा का खेल खिला रहे है और आईपीएल मैच की सरगर्मी के बीच माधवनगर पुलिस ने रेड कार्यवाही करते हुए उत्कृष्ट स्कूल के सामने वाले मैदान के अंदर माधवनगर से आरोपी हितेश जगवानी पिता स्व. मनोहर लाल जगवानी उम्र 37 साल निवासी एल.आई.जी. 32 हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना माधवनगर को मोबाईल पर आनलाईन आईपीएल सट्टा खिलाते पाये जाने पर मोबाईल कीमती 23000 ...

विजयराघवगढ़ विधायक व पूर्व मंत्री संजय पाठक का मांगा इस्तीफा, भाजपा सरकार बनाए जांच कमेटी, सहारा जमीन बिक्री पर बिफरी युवा कांग्रेस, उग्र प्रदर्शन के दौरान वाटर चार्ज एवं गिरफ्तारी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) हाल ही में भोपाल में कई बिल्डर्स के ठिकानों पर हुई आयकर टीम की छापेमारी से प्राप्त जानकारी के बाद युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशु के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने सहारा निवेशकों एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों के साथ कचहरी चौक कटनी में हाँथों में तख्ती एवं काले गुब्बारे लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी जैसे ही ज्ञापन देने एसडीएम दफ्तर की और बढ़े पुलिस ने वाटर चार्ज कर युवा कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी देते हुए अंशु मिश्रा ने बताया कि भाजपा के कटनी विजयराघवगढ़ विधायक व पूर्व मंत्री संजय पाठक द्वारा अपने पद का दुरुपयोग एवं सहारा अधिकारियों की मिलीभगत से बिना ऑक्शन कराए सहारा इंडिया के हजारों करोड़ की जमीनों को औने पौने दाम पर अपने परिजनों के नाम पर खरीद डाली। उन्होंने भोपाल में 110 एकड़ ज़मीन, कटनी में 100 एकड़ ज़मीन एवं जबलपुर में 100 एकड़ ज़मीन बिना ऑक्शन प्रक्रिया कराए अपने परिजनों के नाम वर्ष 2022 में लगभग 90 करोड़ रुपये में ख़रीद डाली, इन जमीनों की वास्तविक क़ीमत लगभग 1000 करोड़ रुपये है, यह पैसा उन आम नि...

माधवनगर क्षेत्र में सीवर लाईन बिछाने के बाद ऊपर दिखाने भर के लिए सड़क बना दी, पलट गया ट्रक, गंभीर हादसों को मिल रहा न्यौता

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर क्षेत्र में सीवर लाईन बिछाने के बाद ऊपर दिखाने भर के लिए जो सड़क बना दी गई है उसमें बड़े ट्रक  उलट पलट जा रहे हैं जो गवाही दे रहें हैं कि सीवर लाईन बिछाने के बाद सिर्फ मिट्टी आदि भर कर ऊपर से समतल दिखाने का प्रयास किया गया है। आज सुबह माधवनगर क्षेत्र में माधवनगर स्टेशन रोड पर खैबर लाईन के पास ऐसे ही भरी गई सीवर लाईन के कारण एक ट्रक पलट गया जिससे पास चल रहे राहगीर तो बच गए लेकिन बड़ा हादसा भी हो सकता था । इसे लेकर नागरिक कहते हैं कि पूरे क्षेत्र में यही हाल है अब बरसात में पता चल रहा है कि सीवर लाईन के ऊपर सिर्फ मिट्टी भर दी गई है। अगर इनके ऊपर ठोस कार्य नही किया गया तो गंभीर हादसे हो सकते हैं। पिछले दिनों सीवर लाईन के गड्ढे में एक व्यक्ति की मृत्यु तक हो चुकी है कई ट्रक पलट चुके हैं फिर भी इसमें सुधार तो दिख ही नही रहा जिम्मेदारी के साथ इसे देखना चाहिए।

करनी बोल और सोच जब एक हो जाते हैं तब जीवन पूरण हो जाता है, जीवन बदलने के लिए किरदार बदलना होगा, किरदार बदलने के लिए करम बदलना होगा आदतें बदलनी होगी, अपने बोलों को अपनी सोच को बदलना होगा, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में जबलपुर से पधारीं बहन कनक नागपाल जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) जब एक-एक संत से नजर मिल रही थी तो मानों निरंकार के ही दर्शन हो रहे थे। मन में भाव आ रहा था कि करनी बोल और सोच जब एक हो जाते हैं तब जीवन पूरण हो जाता है तो उसी रूप में आप एक-एक संत जो बैठे हो एक-एक संत का जीवन पूरण है एक-एक गुरसिख पूरण है आप सबके भाव पूरण है। ये ज्ञान हमने ले लिया, ज्ञान का दीदार तो कर लिया इस निरंकार का दर्शन तो हमने कर लिया लेकिन क्या वो सिर्फ एक जानकारी रह गई ? क्या उस ज्ञान का उपयोग हम कर पा रहे हैं ? जिस तरह वो शब्द भी लिखे गए हैं कि भीखा भूखा को नहीं सबकी गठरी लाल गांठ खोल देखत नहीं इतवित भयो कंगाल कि इसने किसी की भी गठरी खाली नहीं छोड़ी है किसी को कंगाल नहीं रखा है सबकी गठरी में  ये ब्रह्म का ज्ञान  है अब देर सिर्फ वो गांठ खोल के उसको देखने की है, उसको  इस्तेमाल  करने की है, सतगुरु बाबा जी भी अक्सर ये बात फरमाते थे कि एक भिखारी है उसके हाथ सोने का कटोरा लग गया और उसने बहुत संभाल के अपनी झोपड़ी में रख दिया तो तमाम उम्र वो इंसान भिखारी ही रह जाता है, जब उसका अंत समय आता है उसकी झोली खाली रहती हैं, जब देखते हैं कि इसके...

आईपीएल सटोरियों पर नकेल कसने माधवनगर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर पुलिस आईपीएल सट्टे पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है इसी के तहत थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक अभिषेक चौबे ने अपने पुलिस बल के साथ 8 पूर्व से दर्ज सट्टे के आरोपियों एवं संदिग्धों को चेक किया, यह चेकिंग उस समय की गई जिस समय आईपीएल का मैच जारी था। माधव नगर पुलिस का कहना है कि लगातार संदेही सटोरियों के ठिकानों पर उनको तलाश किया जा रहा है और साक्ष्य मिलते ही उनके खिलाफ में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यह कार्यवाही अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के कुशल निर्देशन, डॉ. संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक कटनी एवं ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस के द्वारा की गई । पुलिस ने चेकिंग दौरान विनय विरवानी, नीरज उर्फ नीरू, अजय नागवानी, कैलाश उर्फ कैलू अजय पंजवानी राहुल चावला उर्फ बंटा, पिंका चावला को चेक किया गया। थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने के रिकॉर्ड का अवलोकन किया गया और पुराने सटोरियों पर नकेल कसने के लिए उनकी चेकिंग की गई। यह कार्रवाई आगे भी जारी...

बजरंग राइस मिल के शासकीय कस्टम मिलिंग चावल की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाले नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों पर न्यायालय ने एफआईआर करने के दिए निर्देश

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) बजरंग राइस मिल के शासकीय कस्टम मिलिंग चावल की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाले नागरिक आपूर्ति निगम के तत्कालीन जिला प्रबंधक संजय सिंह, नागरिक आपूर्ति निगम मुख्यालय भोपाल के गुणवत्ता नियंत्रक आर.आर.शर्मा, एल.एन.गुप्ता एवं अन्य के विरुद्ध न्यायालय ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किये हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार मामला इस प्रकार है कि बजरंग राइस मिल के प्रोपराइटर ईश्वर रोहरा द्वारा दिनांक 23 मई 2022 को नागरिक आपूर्ति निगम के तत्कालीन जिला प्रबंधक संजय सिंह को लोकायुक्त जबलपुर से 60,000/- की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़वाया था, तब संजय सिंह ने ईश्वर रोहरा से बदला लेने के लिए नागरिक आपूर्ति निगम के मुख्यालय भोपाल से अपने मातहत उच्च अधिकारियों को बोल कर गुणवत्ता निरीक्षक आर आर शर्मा एवं एल एन गुप्ता को 29 मई 2022 को कटनी बुलवा लिया और mpwlc के अधिकृत पायल,पीईजी आदि गोदामों में नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा ही स्वीकृत ईश्वर रोहरा की बजरंग राइस मिल के चावल को फेल करवा दिया और इस आधार पर बजरंग राइस मिल का शासकीय मिलिंग का कार्य बंद करवा दिया और इस फेल चावल को बदलने का नोटिस जारी कर ...

म.प्र. शासन बनाम महेश भोजवानी प्रकरण में आरोपों को न्यायालय ने किया दोषमुक्त, अधिवक्ता नानक देवानी ने की थी पैरवी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) दिनांक 23.10.2015 को पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 1037/2015 अंतर्गत धारा 25(1-ख) आयुध अधिनियम में दर्ज प्रकरण में माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्रीमती स्मृति पटेल, जिला कटनी द्वारा पारित निर्णय में अभियुक्त महेश भोजवानी पिता गोकुलदास भोजवानी, उम्र 37 वर्ष, निवासी माधवनगर, हॉस्पिटल के पास, थाना माधवनगर, जिला कटनी को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त किया गया है।इस प्रकरण में अभियुक्त की ओर से  अधिवक्ता नानक देवानी द्वारा प्रभावशाली एवं तर्कसंगत पैरवी प्रस्तुत की गई, जिसके फलस्वरूप न्यायालय ने अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों को अपर्याप्त एवं संदेहास्पद मानते हुए अभियुक्त को दोषमुक्त घोषित किया। प्रकरण में जप्त की गई संपत्ति — एक देशी कट्टा 315 बोर एवं दो पीतल के कारतूस — का निराकरण नियमानुसार जिला दंडाधिकारी, कटनी द्वारा किया जाएगा। न्यायालय के आदेश में यह है कि समस्त विवेचना के आधार पर अभियोजन यह युक्तियुक्त संदेह से परे प्रमाणित करने में असफल रहा है कि अभियुक्त द्वारा दिनांक 23. 10.2015 को 23.50 बजे कोतवाली थानांतर्गत वंशरूप वार्ड कटनी म.प्र. में लोकस्थ...