Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2025

प्रशासन ने रुकवाया गारमेंट क्लस्टर की भूमि पर अवैध निर्माण

कटनी (प्रबल सृष्टि ) -  जिला प्रशासन की सक्रियता और जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के त्वरित एक्शन से रेडीमेड गारमेंट कलस्टर के लिए आवंटित भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को तुरंत रोक दिया गया है। यह मामला टिकरिया ,  कैलवाराखुर्द स्थित गारमेंट क्लस्टर की  2.9   हेक्टेयर भूमि से जुड़ा है ,  जहां एक स्थानीय निवासी द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था।            मामले का पता तब चला जब बुधवार , 3   दिसंबर को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ,  कटनी की महाप्रबंधक ,  श्रीमती ज्योति सिंह चौहान ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि क्लस्टर हेतु आवंटित भूमि के एक हिस्से में कैलवाराखुर्द निवासी श्री कैलाश पटैल द्वारा भवन निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।            महाप्रबंधक श्रीमती चौहान ने तत्काल इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ,  शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ए...

चार विधायकों ने माधवनगर थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर विधानसभा में लगाया ध्यानाकर्षण, मंत्री ने वरिष्ठ अधिकारी से जांच कराते हुए कार्यवाही का दिया आश्वासन

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) प्रदेश में शासन करने वाली पार्टी के चार विधायकों संदीप जायसवाल, संजय पाठक, प्रणय पांडेय, अभिलाष पांडे ने एक साथ पुलिस की कार्यप्रणाली पर विधानसभा में ध्यानाकर्षण के माध्यम से माधव नगर थाने के एक मामले में मिली भगत कर कानूनी कार्यवाही करने पर सवाल उठाया। जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की ओर से अधिकृत मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने जवाब प्रस्तुत करते हुए बताया कि उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले में पुनः सीसीटीवी फुटेज समेत मामले जांच कराते हुए जांच के दौरान की गई लापरवाही के दोषियों पर बड़े अधिकारी से जांच कराते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। जानकारी अनुसार सदन में चर्चा के दौरान संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आप ध्यानाकर्षण के बिंदु विस्तार से लिखित में दे दें पूरे मामले की विस्तृत जांच करा लेंगे। विधानसभा में प्रस्तुत ध्यानाकर्षण से मिली जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड अग्निकांड में गिरफ्तार युवक की पुलिस द्वारा न्यायालय से मांगे जाने पर पुलिस अभिरक्षा में दिए शुभम त्रिपाठी से टीआई की मौजूदगी में कांग्रेस के नेता ए...

युवा कांग्रेस नेता दिव्यांशु अंशु मिश्रा ने पत्रकारवार्ता आयोजित कर लगाए गंभीर आरोप और मीडिया से विस्तृत चर्चा की

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) आदिवासी ज़मीन घोटाले के संबंध में आदिवासी समाज के कद्दावर नेता व विधायक हीरालाल अलावा के विधानसभा प्रश्न पर सरकार द्वारा दिए गए जवाब पर युवा कांग्रेस नेता दिव्यांशु अंशु मिश्रा ने पत्रकारवार्ता आयोजित कर लगाए गंभीर आरोप और मीडिया से विस्तृत चर्चा की। 

वृद्धजनों को बनाते हैं निशाना, मदद के नाम पर एटीएम के अंदर पहुंचकर पिन नंबर देख लेते, कार्ड बदलकर अन्य स्थानों से पैसा निकाल लेते, कर विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी के साथ एटीएम बदलकर ठगी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) थाना कोतवाली कटनी में फरियादी सीताराम द्विवेदी, उम्र 70 वर्ष, निवासी शास्त्री कॉलोनी कटनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे वाणिज्य कर विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। दिनांक 01.08.2025 को वे खिरहनी ओवरब्रिज के नीचे स्थित एसबीआई एटीएम में अपनी पेंशन चेक कर रहे थे। इसी दौरान एटीएम के अंदर एक अज्ञात युवक आया और उनके पीछे खड़ा हो गया। ट्रांजेक्शन के दौरान उसने फरियादी का गुप्त पिन नंबर देख लिया तथा बातचीत में उलझाकर एटीएम कार्ड बदल दिया, जिसकी जानकारी फरियादी को उस समय नहीं हो सकी। कुछ दिनों बाद पैसे निकालने पहुंचे फरियादी ने पाया कि उनके पास मौजूद कार्ड किसी अन्य व्यक्ति के नाम का है। बैंक में जानकारी लेने पर पता चला कि उनके खाते से अलग-अलग स्थानों से एटीएम के माध्यम से नकद राशि निकाली जा चुकी है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 969/25 धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। तकनीकी साक्ष्य और आरोपियों की पहचान विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य संकलित किए गए, जिनमें दो संदिग्ध युवक घटना को अंजाम देते दिखाई ...

दुकानों की हदों में रहकर करना होगा व्यापार, फुटपाथों पर फैले अतिक्रमण और लेफ्ट टर्न पर अवरोधों का लिया जायजा, पुलिस अधीक्षक एवं निगमायुक्त पहुंचे स्टेशन रोड मुख्य मार्ग

कटनी (प्रबल सृष्टि )  –   शहर के सबसे सघन और भीड़भाड़ वाले व्यस्ततम बाजार क्षेत्र स्टेशन रोड़ पहुंच मार्ग की यातायात अव्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्वेश्य से पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा और निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार की उपस्थिति मे  नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा गुरूवार शाम विशेष अभियान चलाया। इस दौरान यातायात प्रभारी राहुल पांडेय एवं कोतवाली टी.आई श्रीमती राखी पांडेय की मौजूदगी रही।            कार्यवाही के दौरान अधिकारियों द्वारा सुभाष चौक से रेल्वे स्टेशन पहुंच मार्ग का पैदल भ्रमण कर सड़कों पर वाहनों के बेतरतीब खड़े होने ,  फुटपाथों पर फैले अतिक्रमण और लेफ्ट टर्न पर अवरोधों का जायजा लेकर मार्ग के बीचों बीच अव्यवस्थित रूप से खडे दो चका और चार चका वाहनों और सड़क किनारे निर्धारित सीमा के बाहर रखी दुकान की सामग्री सहित फुटपाथ किनारे अनाधिकृत रूप से किये गए अस्थाई अतिक्रमण को हटवाकर आवागमान को सुव्यवस्थित बनानें की कार्यवाही की गई। दुकानों की हदों में रहकर करना होगा व्यापार     ...

रीठी तहसील में धान के फर्जी पंजीयन कराने वाले व्‍यक्तियों और सहयोगी कर्मियों को कलेक्‍टर ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

कटनी (प्रबल सृष्टि)  –    खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान रीठी तहसील में धान खरीदी पंजीयन में धोखाधड़ी का मामला कलेक्‍टर आशीष तिवारी के संज्ञान में आते ही उन्‍होंने रीठी के कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी व बिलहरी के नायब तहसीलदार के संयुक्‍त दल द्वारा पूरे मामले की जांच कराने के बाद कूटरचना करते हुये धान का फर्जी पंजीयन कराने के मामले में लिप्‍त कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर सहित तीन व्‍यक्तियों और रीठी के तहसीलदार संदीप सिंह ठाकुर व नायब तहसीलदार इसरार खान द्वारा खसरा सत्‍यापन में लापरवाही करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये सभी से 3 दिन में समक्ष में उपस्थित होकर जवाब देने के निर्देश दिये हैं। तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस           कलेक्‍टर श्री तिवारी ने ग्राम निटर्रा निवासी मीराबाई पत्‍नी गुलाब सिंह द्वारा धान पंजीयन के संबंध में की गई शिकायत के मामले की जांच कराने पर पाया गया कि मीराबाई पत्‍नी विनोद कुमार के नाम पर पंजीयन क्रमांक 226424000047 दर्ज है। जिसका कुल पंजीकृत रकबा 19.37 हेक्‍टेयर है।     ...

मिल से आने वाली धान की भूसी से परेशानी होती है, धान मिल को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाये, कलेक्‍टर श्री तिवारी ने जनसुनवाई में सुनीं 145 आवेदकों की समस्‍यायें, अधिकारियों को दिये त्वरित निराकरण के निर्देश

कटनी (प्रबल सृष्टि )  –   मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में यहां पहुंचे  145   आवेदकों की समस्यायें व शिकायते कलेक्टर आशीष तिवारी ने सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिये।            इस दौरान अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्रा ,  डिप्टी कलेक्टर द्वय विंकी सिंहमारे उईके ,  ज्योति लिल्हारे एवं एसडीएम कटनी प्रमोद चर्तुवेदी मौजूद रहे। धान मिल अन्‍यत्र स्थानांतरित करवायें            ग्राम पोस्ट सिनगौंड़ी निवासी रामस्वरूप द्विवेदी ने अपने घर के बगल में लगी धान मिल को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग करते हुए कहा कि मैं दमा का रोगी हूँ। मिल से आने वाली धान की भूसी से मुझे परेशानी होती है। इसलिए धान मिल को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाये। इस पर कलेक्टर श्री तिवारी ने मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। किसान सम्मान निधि की राशि दिलाएं       ...

जाने कितने बच्चे बच्चियों के माता - पिता का पैसा बचेगा जो अन्य जरूरी कार्यों में खर्च किया जा सकेगा, जिसके पास नही वो भी कर्जों से बच जाएगा, सकारात्मक परिवर्तन वरिष्ठ जनों द्वारा लाए जाने की अपेक्षा

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) माधवनगर - हेमू कालाणी वार्ड से पूर्व पार्षद रह चुके राजू माखीजा ने रविवार 30 नवंबर की शाम सोशल मीडिया के एक ग्रुप में पोस्ट डाल कर बताया कि, समाज के वरिष्ठ समाजसेवी जनों द्वारा समाज की चिंता करते हुए शादी एवं गर्मियों में हो रही विसंगतियों को दूर करने के लिए पूज्य पंचायत शांतिनगर के नेतृत्व में कुंदन दास स्कूल प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी ने अपनी अपनी राय दी और विचार विमर्श किया और इसमें पूज्य पंचायत कटनी, पूज्य पंचायत माधव नगर, पूज्य पंचायत शांति नगर, एम ई एस कालोनी पूज्य पंचायत, सिधू नौजवान मंडल, सिंधु सेवा समिति, झूलेलाल वरुण भवन, झूलेलाल सेवा समिति माधव नगर, नवयुवक झूलेलाल सेवा समिति शांति नगर के प्रतिनिधि शामिल हुए। हालांकि इस बैठक की विस्तृत जानकरी तो उपलब्ध नही है लेकिन शादियों में बारात पहुँचने का समय तीन बजे निर्धारित किया है व प्री वेडिंग शूट न करने और पगड़ी रस्म में भोज बंद करने की बात सामने आई है। खैर फिलहाल इसे शुरुआत भर ही मान सकते हैं ऐसे में कुछ सुझाव और सवाल भी प्रबल सृष्टि लेकर आया है। कुन्दनदास स्कूल में आयोजित बैठक  सामूहिक...