Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2025

कैमोर में भाजपा नेता नीलू रजक की हत्या में शामिल 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) कैमोर में भाजपा नेता नीलू रजक की हत्या में शामिल 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा। जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें अकरम खान, इमेनुअल जोसेफ उर्फ प्रिंस, सलीम खान उर्फ चच्चा, मोहम्मद जैद अजहरी, हर्ष सिंह शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि 28 अक्टूबर को कैमोर में नीलेश उर्फ नीलू रजक की दो अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना से सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हुआ था। इस मामले में श्रीकांत तिवारी की रिपोर्ट पर अप.क्र. 302/25 धारा 103 (1), 3(5) बीएनएस 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता और सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 30 हजार का इनाम घोषित किया गया। मुखबिर और तकनीकी माध्यमों से पतासाजी के बाद, पुलिस टीम ने ग्राम कजरवारा बहोरीबंद के पास अकरम खान (उम्र 28 वर्ष) और इमेनुअल जोसेफ उर्फ प्रिंस (उम्र 19 वर्ष) को मोटरसाइकिल पर पकड़ा। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपियों ने ...

कटनी पुलिस का नवाचार — “कटनी की सजग दृष्टि” नागरिक सुरक्षा के क्षेत्र में एक और सशक्त पहल

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) जिले में नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के प्रयासों एवं मुड़वारा विधायक संदीप जयसवाल के सहयोग से “कटनी की सजग दृष्टि” नामक नवीन परियोजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत विधायक द्वारा विधायक निधि से 15 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है, जिसके माध्यम से शहर के प्रमुख 26 स्थानों पर 85 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। इन कैमरों की निगरानी पुलिस कंट्रोल रूम में स्थापित सीसीटीवी मॉनिटरिंग रूम से की जाएगी। यह तकनीकी पहल शहर के प्रत्येक संवेदनशील क्षेत्र पर कटनी पुलिस की सीधी निगरानी सुनिश्चित करेगी, जिससे न केवल अपराध नियंत्रण में सहायता मिलेगी, बल्कि न्यायालय में डिजिटल साक्ष्य के रूप में भी इन कैमरों से प्राप्त फुटेज महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। “कटनी की सजग दृष्टि” परियोजना का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित कर बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था को साकार करना है। यह पहल कटनी पुलिस की सतर्कता, तकनीकी उन्नति व जनसहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण है।

आधुनिक साज-सज्जा एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ कटाये घाट में आयोजित हो रहा पाँच दिवसीय श्री बजरंग कटाये घाट मेला

कटनी (प्रबल सृष्टि) - निगम प्रशासन के तत्वावधान में पांच दिवसीय उत्सव, परंपरा और श्रद्धा का केंद्र श्री बजरंग कटाये घाट मेला का भव्यता के साथ शुभारंभ हो चुका है। कटाये घाट न केवल श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख स्थल है, बल्कि यहाँ इतिहास, प्रकृति, प्राचीन मंदिर के मनोरम नजारे अपने आप में आकर्षण का केंद्र हैं। इस वर्ष आयोजित श्री बजरंग कटाये घाट मेले को और भी अधिक आकर्षक सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से नगर निगम कटनी द्वारा किये गए नवाचार के तहत विशेष साज-सज्जा, स्वच्छता गतिविधियों के साथ तरह-तरह के रंगारंग एवं सामाजिक संदेश प्रसारित करते कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किए जा रहे है, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटक अपने परिवार जनों के साथ मेले का अधिक से अधिक आनंद प्राप्त कर सकें। ये गतिविधियां होंगी आकर्षण का केंद्र  श्री बजरंग कटाये घाट मेला 2025 के आयोजन में विभिन्न प्रकार के आकर्षक व मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किये जाएगें। वहीं इस बार मेले का नया स्वरूप देने हेतु भगवान शंकर जी की मूर्ति मेला स्थल पर स्थापित कराई गई हैं। मेला में प...

महापौर श्रीमती सूरी ने कटाये घाट मेला आयोजन स्थल का किया निरीक्षण, मेला को स्वच्छ, आकर्षक एवं व्यवस्थित बनाने हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश

कटनी (प्रबल सृष्टि) -नगर में कार्तिक पूर्णिमा 5 नवंबर से 9 नवंबर तक आयोजित होने वाला ऐतिहासिक मेला श्री बजरंग कटाये घाट मेला 2025 के आयोजन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायज़ा महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने मंगलवार शाम एमआईसी सदस्यों, पार्षदों व निगम अधिकारियों के साथ मेला आयोजन स्थल कटाये घाट पहुंचकर लिया। इस दौरान एमआईसी सदस्य सर्व श्री सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी,जयनारायण निषाद,गोविंद चावला,पार्षद शकुंतला सोनी,पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी सहित अन्य जनों की मौजूदगी रही। महापौर श्रीमती सूरी संपूर्ण मेला स्थल का निरीक्षण कर मेला को स्वच्छ,आकर्षक एवं व्यवस्थित बनाने हेतु आवश्यक तैयारियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। महापौर ने श्री बजरंग कटाये घाट मेला पहुँच मार्ग सहित आस-पास के क्षेत्र को समतलीकरण करने के साथ ही मेला में प्रतिदिन आयोजित होने कार्यक्रमों के दौरान सभी व्यवस्थाएँ दुरुस्त रखते हुए,मेले में लगने वाली सभी दुकानों को व्यवस्थित कराते हुए मेला प्रांगण में आने वाले नागरिकों को सुगम आवागमन उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही मेला परिसर एवं प...

कलेक्टर ने बीएलओ को सहयोग करने मतदाताओं से की अपील

कटनी (प्रबल सृष्टि) -  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष तिवारी ने जिले के मतदाताओं से अपील की है कि जिले में 4 नवंबर से निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किया जा रहा है। मतदाताओं से उनके घरों में पहुंचने वाले बीएलओ को वांछित जानकारी प्रदाय करने में सहयोग करने की अपील की है।            कलेक्टर श्री तिवारी ने लोगों से आग्रह किया है कि जब बीएलओ आपके घर पहुँचे ,  तो सटीक एवं अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराएँ। यह अभियान मतदाता सूची की शुद्धता ,  पारदर्शिता और समावेशिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। नागरिकों के सहयोग से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में सम्मिलित हो तथा कोई अपात्र प्रविष्टि मतदाता सूची में न रहे।            इसलिए एक जिम्मेदार नागरिक एवं जागरूक मतदाता होने का फर्ज निभाते हुए इस प्रक्रिया में बीएलओ के साथ सहयोग करें।         ...

शासकीय तिलक कॉलेज की प्राध्‍यापाक लक्ष्मी नायक और डॉ. सुधीर कुमार खरे हुये सेवानिवृत्‍त

कटनी (प्रबल सृष्टि) - प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में पदस्थ अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी नायक और भौतिक शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार खरे ने 65 वर्ष आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हो गए। सेवानिवृत्ति के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बाजपेई ने कहा कि यह दोनों वरिष्ठ प्राध्यापक महाविद्यालय के आधार स्तंभ थे और निरंतर अपनी कार्यशैली से चिंतन प्रणाली से सभी क्षेत्रों में महाविद्यालय का उत्तरोत्तर विकास किया। डॉ. सुधीर कुमार खरे लगभग 8 वर्ष तक महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य के दायित्व का निर्वहन किया और विभिन्न क्षेत्रों में महाविद्यालय को उच्च स्तर तक ले जाने का भरपूर प्रयास किया। उनका प्रयास सराहनीय रहा है। वहीं श्रीमती लक्ष्मी नायक ने विभिन्न समितियां में अपनी सहभागिता की और अपनी सूझबूझ से विभिन्न समितियां में रहकर महाविद्यालय के समस्त दायित्वों का निर्वहन किया। महाविद्यालय परिवार ने दोनों प्राध्‍यापकों को सेवानिवृत्ति के अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये उनके दीर्घ...

“हम संविधान पर विश्वास रखते हैं, पर आस्था का अपमान अब और बर्दाश्त नहीं, सिंधी समाज ने एकजुट होकर अपनी पीड़ा और विरोध को मुखर रूप में प्रकट किया, दोषी पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो यह आस्था की आग पूरे देश में फैलेगी

कटनी ( प्रबल सृष्टि )  भगवान झूलेलाल और महाराज अग्रसेन के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले रायपुर निवासी अमित बघेल के खिलाफ अब तक कार्रवाई न होने से सिंधी समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है। आस्था पर चोट करने वाले इस अमर्यादित बयान के विरोध में मंगलवार को पूरे कटनी शहर में सिंधी समाज ने एकजुट होकर अपनी पीड़ा और विरोध को मुखर रूप में प्रकट किया। दिलबहार चौक से प्रारंभ होकर मिशन चौक तक निकाले गए इस विशाल मौन जुलूस में सैकड़ों श्रद्धालु, व्यापारी, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और युवा शामिल हुए। हाथों में तख्तियां, बैनर के जयकारों के साथ निकला यह जुलूस पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा, परंतु उसमें उबलता हुआ आक्रोश साफ़ झलक रहा था। जुलूस के दौरान समाज के लोगों ने कहा कि “हम संविधान पर विश्वास रखते हैं, पर आस्था का अपमान अब और बर्दाश्त नहीं होगा। यह विरोध किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि श्रद्धा और सम्मान की रक्षा का प्रतीक है। ” समाज के वरिष्ठ सदस्य श्याम पंजवानी ने कहा, “हम किसी से लड़ने नहीं आए हैं, पर यह कहने जरूर आए हैं कि हमारे आराध्य देव का अपमान किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है। यदि समय रह...

संधारण कार्य के मद्देनजर 4 नवंबर से 10 नवंबर तक जिले में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

कटनी (प्रबल सृष्टि ) -  कटनी शहर संभाग क्षेत्र के  33   के. व्ही. एवं  11   केव्ही. फीडर की लाईनो के संधारण कार्य के मद्देनजर मंगलवार  4   नवंबर से सोमवार  10   नवंबर तक सुबह  9:30   बजे से दोपहर  2   बजे तक इसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्रो से जुड़े समस्त उच्च दाब एवं निम्नदाब उपभोक्ताओ की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। आवश्याकतानुसार इसकी समयावधि घटायी अथवा बढाई जा सकती है।            अधीक्षण अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार  4   नवंबर को  33   के. व्ही एसीसी फीडर के अंतर्गत ए.सी.सी. फैक्ट्री ,  अर्निदम ,  मित्तल मॉल ,  केड़ेरीज से जुड़े क्षेत्र के उपभोक्ताओ कि विद्युत आपूर्ति संधारण कार्य के मद्देनजर बाधित रहेगी। इसी प्रकार गुरुवार  6   नवंबर  11   केव्ही. सिटी- 5   एवं सिटी- 6   फीडर के अंतर्गत शिव नगर ,  चांडक चौक ,  आदर्श कॉलोनी ,  नई बस्ती ,  बालाजी नगर ,  शिवाजी नगर ,...

सराफा व्यवसायी के साथ लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने के मामले में 2 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया, जांच के बाद आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) कोतवाली पुलिस ने सराफा व्यवसायी के साथ लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों में एक सराफा व्यवसायी और दूसरा प्रायवेट बैंक का डिस्ट्रीब्यूटर है। सराफा व्यावसायी की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सायबर सेल की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस पूरे मामले में अब पुलिस आरोपियों के मोबाइल से डाटा रिकव्हर करने की तरफ कदम बढ़ा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि मोबाइल से डाटा रिकव्हर करने के बाद कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं, जिससे न केवल आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है, बल्कि एक बड़े गिरोह का भी पर्दाफाश हो सकता है। पुलिस ने रविवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश करते हुए दो दिन की रिमांड ली है। रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों से फ्रॉड के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सराफा बाजार निवासी अरूण कुमार गोयनका पिता स्व. नत्थू लाल गोयनका ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन दिया था। जिसमे कहा गया था कि उनके बरगवां स्थित एयू बैंक ब्रांच के खाते से 4 लाख रूपए की राशि का होल्ड लगाया गया है, जिस क...

श्री झूलेलाल भगवान पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में सिंधी समाज में आक्रोश, सिंधु झूलेलाल मंगलम परिसर में समाज की एक विशाल आमसभा हुई आयोजित, गिरफ्तारी की मांग, 4 नवंबर को प्रतीकात्मक बंद और मौन जुलूस का आह्वान

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) रायपुर (छत्तीसगढ़) में झूलेलाल भगवान के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अमित बघेल के खिलाफ अब तक कार्रवाई न होने से सिंधी समाज में गहरा रोष व्याप्त है। कटनी की सिंधी सेंट्रल पंचायत, शांति नगर सिंधी सेंट्रल पंचायत और माधव नगर सिंधी सेंट्रल पंचायत के संयुक्त आह्वान पर रविवार को सिंधु झूलेलाल मंगलम परिसर में समाज की एक विशाल आमसभा आयोजित की गई। सभा में वक्ताओं ने नफरत फैलाने वाले बयानों की निंदा करते हुए प्रशासन से आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई है। तय किया गया कि यदि 24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं होती है तो 4 नवंबर को सिंधु नौजवान मंडल और सिंधु सेवा समिति के नेतृत्व में सभी प्रतिष्ठान बंद रखे जाएंगे। सुबह 11 बजे ईश्वर काम्पलेक्स से मौन जुलूस सिंधु नौजवान मंडल और सिंधु सेवा समिति की अगुआई में निकालकर शासन को ज्ञापन देते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी। जुलूस ईश्वरकृपा काम्पलेक्स से शुरू होकर मिशन चौक तक जाएगा और पीएम राष्ट्रपति को सम्बोधित मांगपत्र सौंपा जाएगा। सभा में समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि ऐसी टिप्पणी न केवल सिंधी समाज, बल्कि अग्रवाल समाज...

जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा मध्यप्रदेश का 70वाँ स्थापना दिवस

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) जिले के बसस्टैंड स्थित आडिटोरियम में आयोजित भव्य समारोह में मुख्य अतिथि मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल की मौजूदगी में शनिवार को अतुल्य भारत के हृदय प्रदेश "मध्यप्रदेश" का  70वाँ स्थापना दिवस 'अभ्युदय मध्यप्रदेश' उत्सवी माहौल में पूरे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस मौके पर महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा, कलेक्टर  आशीष तिवारी,एस पी अभिनय विश्वकर्मा, वन मंडलाधिकारी गौरव शर्मा, निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार और जिला पंचायत सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, मौजूद हैं। स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित और माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद स्कूल के छात्र -छात्राओं द्वारा मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया।