Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2025

पिंजरो धरो रह जाने एक दिन, आत्मा का पंछी उड़ जाएगा, जब लग तेल दिए में बाती, जगमग जगमग हो रही, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में नागौद से पधारे महात्मा अनूप सुंदरानी जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) साध संगत, सब के चेहरों पर खुशियां हैं, होठों पर मुस्कान है और अवसर है बड़ी नजदीकी से निरंकारी राजपिता जी को निहारने का उनके आशीर्वाद को प्राप्त करने का, अवसर है उनके पावन चरणों में नमस्कार करने का। महात्माओं से सुना भी है लेकिन अगर हम केवल सुन लेते हैं काम चलने वाला नहीं, सुनना है तो बुनना भी है और बुनना है तो गुनना भी है, हम सब विद्यार्थी रहे हैं स्कूल - कॉलेज में हमारे टीचर्स ने क्या पढ़ाया हमने नोट्स बनाए याद किया और याद इसलिए किया क्योंकि साल में एग्जाम है और उस एग्जाम में मिलने वाले मार्क्स बता देते हैं कि आपने कितनी मेहनत की, कितना टीचर ने पढ़ाया, आपने कितना पढ़ा कितना लिखा। वो साल में एग्जाम होता है लेकिन हम इस संसार में विचरण कर रहे हैं यहां रोज एग्जाम होती है, रोज परीक्षा होती है, कभी मेरे धैर्य की परीक्षा होती है, कभी मेरे सब्र की परीक्षा होती है, कभी मेरी सहनशीलता की परीक्षा होती है, कभी मेरी विनम्रता की परीक्षा होती है। उक्त विचार संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में रविवार के सत्संग कार्यक्रम में नागौद से पधारे महात्मा अनूप सुंदरानी जी ने उपस्थित सा...

गुरसिख का जीवन माया से होशियार रहता है, हर पल चेतन अवस्था में गुरु की शिक्षाओं को अपनाते हुए जीवन जीता है, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में रविवार के सत्संग में बहन प्रेरणा रोहरा जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) सतगुरु की असीम कृपा से यह शुभ घड़ी यह शुभ वेला गुरसिख के हिस्से में आती है तो वह गुरसिख अपने जीवन को और सजाता है और संवारता है, यह संगत की घड़ियां गुरसिख के जीवन में वह उजाला वह रोशनी लाती है जिससे वह अपने जीवन में और निखार लाता है। आज बहुत बहनों ने भाईयों ने विचार द्वारा गीत द्वारा अपने भाव रखे, वह भाव उस रूप में उन्होंने अपने जीवन में पा करके फिर इसका बखान किया है यह सिर्फ शब्द बोल तक सिर्फ सीमित नहीं थे वह उनके जीवन का बखान था कि किस प्रकार यह ज्ञान उजाला ले करके उनके जीवन में वह रोशनी आई है वह आनंद मिला है। अवतार वाणी की वह लाइनें भी इशारा कर रहीं है कि जिसके अंदर हर हर वस्या हर रंग विचे एक रंग रहे। इस जीवन में रहते हुए माया में किस तरह विचरते हुए भी गुरसिख का जीवन एक रंग में रंगा हुआ, गुरु के रंग में रंगा हुआ जब यह ज्ञान उजाला जीवन में मिल जाता है यह ज्ञान जीवन में उतर जाता है तो वह अवस्था बनती है गुरसिख की,  जिस प्रकार एक कमल का फूल होता है, रहता तो कीचड़ में है फिर भी वह उससे न्यारा सुन्दर होता है। उक्त विचार संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में रविवार ...

बजरंग राइस मिल के शासकीय कस्टम मिलिंग चावल की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाले नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों पर न्यायालय ने एफआईआर करने के दिए निर्देश

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) बजरंग राइस मिल के शासकीय कस्टम मिलिंग चावल की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाले नागरिक आपूर्ति निगम के तत्कालीन जिला प्रबंधक संजय सिंह, नागरिक आपूर्ति निगम मुख्यालय भोपाल के गुणवत्ता नियंत्रक आर.आर.शर्मा, एल.एन.गुप्ता एवं अन्य के विरुद्ध न्यायालय ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किये हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार मामला इस प्रकार है कि बजरंग राइस मिल के प्रोपराइटर ईश्वर रोहरा द्वारा दिनांक 23 मई 2022 को नागरिक आपूर्ति निगम के तत्कालीन जिला प्रबंधक संजय सिंह को लोकायुक्त जबलपुर से 60,000/- की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़वाया था, तब संजय सिंह ने ईश्वर रोहरा से बदला लेने के लिए नागरिक आपूर्ति निगम के मुख्यालय भोपाल से अपने मातहत उच्च अधिकारियों को बोल कर गुणवत्ता निरीक्षक आर आर शर्मा एवं एल एन गुप्ता को 29 मई 2022 को कटनी बुलवा लिया और mpwlc के अधिकृत पायल,पीईजी आदि गोदामों में नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा ही स्वीकृत ईश्वर रोहरा की बजरंग राइस मिल के चावल को फेल करवा दिया और इस आधार पर बजरंग राइस मिल का शासकीय मिलिंग का कार्य बंद करवा दिया और इस फेल चावल को बदलने का नोटिस जारी कर ...

वर्षाकाल के दौरान प्रदाय किए जाने वाले पेयजल का किया जाए सतत् परीक्षण - महापौर

कटनी (प्रबल सृष्टि) महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने वर्षाकाल के दौरान जल स्त्रोतो से प्रदाय किये जाने वाले पेयजल के नमूनों का सतत् परीक्षण करने के निर्देश नगर निगम की जल प्रदाय शाखा के अधिकारियों को दिए हैं। कई बार अतिवृष्टि एवं बाढ़ के कारण जल प्रदूषित हो जाता है, उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिन जल स्त्रोतों से नगर में आमजन को पेयजल प्रदाय किया जाता है उस जल का वर्षाकाल के दौरान सतत् परीक्षण किया जाए, ताकि नागरिकों को दूषित जल से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि पेयजल दूषित न हो इसके लिए किये जाने वाले प्रबंधन की कार्यवाही उच्च प्राथमिकता से की जाये। इसके साथ ही पेयजल स्त्रोतो से जल प्रदाय लाईनो के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में शीघ्रता पूर्वक मरम्मत करते हुए पेयजल प्रदाय किया जाए। महापौर श्रीमती सूरी ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि बारिश के दौरान ज्यादातर बीमारियां प्रदूषित जल का उपयोग  करने से ही फैलती है इसलिए आवश्य है कि पेयजल स्त्रोतों हैंडपंप, ट्यूबवेल, कुओं सहित अन्य जल स्त्रोतों के आसपास पर्याप्त दवा का छिड़काव किया जाना सुनिश्च...

जिसने अपनी अकड़ को मार दिया वह जिंदा हैं, अकड़ तो मृतक होने की निशानी है, संत निरंकारी मिशन की मासिक पत्रिका संत निरंकारी के जून माह में संपादक हरजीत निषाद ने मुक्ति, अहंकार और आसक्ति जैसे विषय पर बड़ी खूबसूरती से लिखा है

( प्रबल सृष्टि ) संसार में रहना है पर संसार में गहरी आसक्ति नहीं रखनी; जैसे नाव ने पानी में रहना है लेकिन पानी नाव में आ जाए तो नाव को डुबा देगा। इसीलिए बाबा हरदेव सिंह जी ने कहा "जितनी गहरी आसक्ति, उतना गहरा दुख।" संत निरंकारी मिशन की मासिक पत्रिका संत निरंकारी के जून माह के सम्पादकीय में महात्मा हरजीत निषाद ने मुक्ति, अहंकार और आसक्ति जैसे विषय पर बड़ी खूबसूरती से लिखा है। संपादक ने लिखा है कि सफलता का श्रेय परमात्मा परम को; कमियां रह गईं तो संभवतः मेरे प्रयास में ही कोई कमी रह गई होगी और कैसे मान गवां कर हनुमान जी सन्त शिरोमणि भक्त कहलाए। बलशाली होते हुए भी उन्होंने अपनी शक्तियों का दंभ नहीं किया यह बताता है कि अहंकार ही सभी मन के रोगों का मूल है और संसार के प्रति आसक्ति मन को एकरस नहीं रहने देती। यहां संपादकीय अक्षरशः पेश है जिसे अवश्य पढ़ा जाना चाहिए यह सभी के लिए हितकर है। अकड़ और पकड़ से भाव, अहंकार और आसक्ति से है। जब अकड़ त्यागकर हम सत्गुरु के चरण पकड़ते हैं तो ब्रह्मज्ञान मिलता है और जीवन को इसका वास्तविक अर्थ भी। ज्ञान पाकर, ज्ञान की राह पकड़नी है। सत्संग, सेवा, सुमिरण ...

माधव नगर पुलिस का जनसंवाद कानून व्यवस्था में सुधार के लिए जनमानस ने खुल कर रखे सुझाव, बहुचर्चित रोहित चंचलानी हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कराए जाने की बात प्रमुखता से उठाई

कटनी ( प्रबल सृष्टि) पुलिस एवं आम जनमानस के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने एवं आपसी तालमेल बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में माधव नगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के द्वारा रविवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिंधु भवन माधव नगर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के सैकड़ो व्यापारी मिलर एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान लोगों ने थाना क्षेत्र में संचालित हो रही अवैध गतिविधियों जैसे अवैध शराब, क्रिकेट सट्टा, अवैध मादक पदार्थ, दुकानों के बाहर के अतिक्रमण सहित कई अन्य समस्याओं का जिक्र करते हुए विगत दिनों हुए बहुचर्चित रोहित चंचलानी हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कराए जाने की बात प्रमुखता से उठाई। आम जनमानस की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनने के उपरांत थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने लोगों की समस्याओं का बिंदुवार हल सुझाते हुए थाना क्षेत्र में व्याप्त गतिविधियों पर शीघ्र अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने का आश्वासन दिया। साथ ही विभिन्न ...

अपराध की राह छोड़कर मुख्यधारा में लौटें और समाज की भलाई में सहभागी बनें, आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, कटनी पुलिस ने पारधियों के डेरे पहुँचकर दिया सख्त संदेश

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) पुलिस कप्तान अभिनव विश्वकर्मा द्वारा जिले को अपराध मुक्त बनाने हेतु एवं अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करने तथा अपराध से जुड़ने वाले व्यक्तियों को सख्त संदेश देने हेतु कटनी में संदिग्ध व्यक्तियों के ठिकानों पर कटनी पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही की जा रही है। विगत दिनों हाईवे लूट कांड में पारधी गिरोह के अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद कटनी पुलिस की कार्यवाही तेज हो गई है। इन अपराधियों से संदिग्ध अपराध में प्रयुक्त हथियार साजो सामान बरामद होने के बाद पारधी गिरोह के अन्य ठिकानों पर भी कटनी पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना बरही, थाना  रीठी, थाना कुठला, चौकी बिलहरी अंतर्गत रह रहे पारधियों के डेरो पर दबिश दी गई, इस कार्यवाही में अलग-अलग 04 टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर एक साथ रेड की कार्रवाई की गई। टीम क्र. 01 -  विजयराघवगढ़ अनुभाग अंतर्गत एसडीओपी विजयराघवगढ़ धीरेन्द्र धार्वे के नेतृत्व में थाना बरही, थाना वि.गढ एवं थाना बड़वारा की गठित टीमों द्वारा थाना बरही क्षेत्रांतर्गत ग्राम हीरापुर, छिंदिया टोला, खिरहनी में दबिश दी गई। रेड कार्यवाही क...

कटनी में पासपोर्ट आफिस खोलने की माँग पर समाजसेवी दिव्यांशु मिश्रा अंशु ने दायर की जनहित याचिका, कोर्ट ने जारी किया नोटिस

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) जिले में पासपोर्ट आफिस खोले जाने की महत्वपूर्ण माँग को समाजसेवी दिव्यांशु मिश्रा अंशु ने जनहित याचिका के माध्यम से कोर्ट पहुंचाया है। प्राप्त जानकारी अनुसार हाई कोर्ट जबलपुर में हुई सुनवाई के अनुसार कोर्ट ने उक्त मामले को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए संबधित विभागों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। याचिकाकर्ता की ओर से हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी अधिवक्ता योगेश सोनी ने उक्त मामले की पैरवी की। उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा सचिव विदेश मंत्रालय केन्द्र सरकार व अन्य संबंधित पार्टियों को चार हफ्ते में नोटिस का जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। यह बताया गया याचिका में- वर्तमान जनहित याचिका मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र पीओपीएस केंद्र की स्थापना के लिए प्रतिवादियों को उचित निर्देश देने की मांग करते हुए दायर की गई है। एक तेज़ी से बढ़ते शहरी और वाणिज्यिक केंद्र के साथ साथ बड़ा जंक्शन होने के बावजूद यहाँ जनता की भारी माँग है और सांसद महोदय एवं अन्य समाजसेवियों द्वारा मीडिया एवं अन्य माध्यमों से कई बार माँग उठाई गई है परन्तु कटनी जिले...

गुरु पूर्णिमा पर्व के पावन अवसर पर प्रतिवर्षानुसार 10 जुलाई को बाबा माधवशाह चिकित्सालय माधवनगर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध रहेंगे विशेषज्ञ डॉक्टर

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) गुरु पूर्णिमा पर्व के पावन अवसर पर  प्रतिवर्षानुसार  10 जुलाई को बाबा माधवशाह चिकित्सालय माधवनगर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। गुरुवार समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक यह शिविर आयोजित है जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे व ओपीडी और उपलब्ध दवाएं निःशुल्क रहेंगी।

कलेक्टर श्री यादव ने सर्पदंश से मौत की घटनाओं की जांच हेतु गठित की समिति

कटनी (प्रबल सृष्टि) - वर्षा ऋतु की शुरुआत के साथ जिले में सर्पदंश की घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर सर्पदंश से होने वाली मृत्यु की घटनाओं की जांच हेतु पांच सदस्यीय समिति गठित की गई है। कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर सर्पदंश से होने वाली मौतों की जांच के लिए गठित पांच सदस्यीय समिति की अध्यक्ष संयुक्त कलेक्टर श्रीमती संस्कृति मुदित लटौरिया को बनाया गया है। अन्य सदस्यों में डिप्टी कलेक्टर ज्योति लिल्यहारे, डीएसपी (मुख्यालय) उमराव सिंह, वन विभाग के एस.डी.ओ. सुरेश बोरले तथा जिला अस्पताल कटनी के एम.डी. डॉ. पारितोष सोनी शामिल हैं। समिति को निर्देशित किया गया है कि वह सर्पदंश की घटनाओं से होने वाली मृत्युु के मामलों की जांच कर तीन दिवस में विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। इसके अलावा भू-अभिलेख विभाग को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतिदिन सर्पदंश की घटनाओं की जानकारी निर्धारित चेकलिस्ट के अनुसार इस जांच समिति को उपलब्ध कराएं।

सप्ताह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित, पुलिस अधीक्षक ने बढ़ाया मनोबल

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा  द्वारा आज सप्ताह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को थाना स्तर पर आमजन की मदद,  अपराधों के खुलासे, वारंटियों की गिरफ्तारी, साइबर जागरूकता, जनसंपर्क एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में बेहतर योगदान देने वाले अधिकारी-कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। सम्मानित पुलिसकर्मियों में शामिल रहे - थाना प्रभारी कोतवाली अजय सिंह, चौकी प्रभारी बस स्टैंड उनि. योगेश मिश्रा,  उनि शैलेंद्र सिंह थाना बरही, सउनि विजय गिरी थाना कोतवाली, प्रधान आरक्षक जोगिदंर तिवारी थाना बाकल, प्रधान आरक्षक दीपक परस्ते, आरक्षक बुध्दु सिंह थाना बाकल, आरक्षक दीपक तिवारी थाना कोतवाली, आरक्षक रोहित सिंह थाना कोतवाली, आरक्षक बुधराज सिंह थाना कोतवाली। प्रोत्साहन से प्रेरणा – प्रेरणा से परिवर्तन पुलिस विभाग में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह पहल निरंतर जारी रहेगी, जिससे पूरे बल में कार्य के प्रति प्रतिब...

जिले में अब तक 389.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज, सामान्य औसत का 35 % बरस चुका पानी, इस साल अब तक पिछले साल से 229.6 फीसदी अधिक औसत वर्षा की गई रिकॉर्ड

कटनी ( प्रबल सृष्टि )  - जिले में इस वर्ष रविवार  1  जून से सोमवार  7  जुलाई तक कुल  389.3  मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा इस साल स्लीमनाबाद तहसील में दर्ज की गई है ,  जहां अब तक  557.4  मिलीमीटर वर्षा हुई है।              जिले में इसी अवधि में बीते वर्ष कुल  118.1  मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। इस प्रकार इस साल अब तक पिछले वर्ष की तुलना में  229.6  प्रतिशत अधिक औसत वर्षा हो चुकी है।      अधीक्षक भू-अभिलेख हर्षवर्धन रामटेके ने बताया कि जिले में आलोच्य अवधि तक कटनी तहसील में  343.6  मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि तहसील रीठी में  437.5  मिलीमीटर ,  बड़वारा तहसील में  369  मिलीमीटर ,  बरही तहसील में  283  मिलीमीटर और विजयराघवगढ़ तहसील में  380.9  मिलीमीटर ,  बहोरीबंद तहसील में कुल  347.2  मिलीमीटर एवं स्लीमनाबाद तहसील में...

माधवनगर क्षेत्र में सीवर लाईन बिछाने के बाद ऊपर दिखाने भर के लिए सड़क बना दी, पलट गया ट्रक, गंभीर हादसों को मिल रहा न्यौता

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर क्षेत्र में सीवर लाईन बिछाने के बाद ऊपर दिखाने भर के लिए जो सड़क बना दी गई है उसमें बड़े ट्रक  उलट पलट जा रहे हैं जो गवाही दे रहें हैं कि सीवर लाईन बिछाने के बाद सिर्फ मिट्टी आदि भर कर ऊपर से समतल दिखाने का प्रयास किया गया है। आज सुबह माधवनगर क्षेत्र में माधवनगर स्टेशन रोड पर खैबर लाईन के पास ऐसे ही भरी गई सीवर लाईन के कारण एक ट्रक पलट गया जिससे पास चल रहे राहगीर तो बच गए लेकिन बड़ा हादसा भी हो सकता था । इसे लेकर नागरिक कहते हैं कि पूरे क्षेत्र में यही हाल है अब बरसात में पता चल रहा है कि सीवर लाईन के ऊपर सिर्फ मिट्टी भर दी गई है। अगर इनके ऊपर ठोस कार्य नही किया गया तो गंभीर हादसे हो सकते हैं। पिछले दिनों सीवर लाईन के गड्ढे में एक व्यक्ति की मृत्यु तक हो चुकी है कई ट्रक पलट चुके हैं फिर भी इसमें सुधार तो दिख ही नही रहा जिम्मेदारी के साथ इसे देखना चाहिए।

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने उद्योगपति श्री अजय गेई के निधन पर जताया शोक, माधवनगर गेट स्थित निवास पहुंच कर दी श्रद्धांजलि

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - उप मुख्‍यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्‍ल ने शनिवार को माधवनगर गेट  के समीप के निवासी उद्योगपति श्री अजय गेई के निधन पर उनके परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्‍यक्‍त की। श्री शुक्‍ल ने दिवंगत श्री गेई के चित्र पर पुष्‍पांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार के सदस्‍यों से मिलकर ढांढ़स बंधाया। इस दौरान गेई परिवार के दर्शन लाल गेई, उद्योगपति मनीष गेई, शिवनलाल गेई, जिला भाजपा अध्‍यक्ष दीपक टंडन सोनी, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्‍तव, पीतांबर टोपनानी सहित अन्‍य गणमान्‍यजन और गेई परिवार के सदस्‍य मौजूद रहे।

इमलिया में कृषि भूमि पर अवैध प्‍लॉटिंग कर शासकीय नाले की भूमि पर किया था अवैध कब्‍जा, भू-माफिया के विरूद्ध जिला प्रशासन ने ग्राम गैंतरा, भरौली और ग्राम इ‍मलिया में की बड़ी कार्रवाई

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने समय-सीमा की बैठकों मे कलेक्‍टर दिलीप कुमार यादव द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशों के पालन में शुक्रवार को जिला प्रशासन की टीम ने ग्राम गैंतरा, भरौली और ग्राम इ‍मलिया में बड़ी कार्रवाई कर भू-माफिया के रसूख पर जेसीबी मशीन चलाकर अतिक्रमण को नेस्‍तनाबूद कर दिया। तहसीलदार अजीत तिवारी के नेतृत्‍व में की गई इस कार्रवाई में ग्राम गैंतरा और ग्राम भरौली में करीब 10 एकड़ शासकीय भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्‍त कराया गया। इस भूमि का अनुमानित बाजार मूल्‍य करीब 3 करोड़ रूपये आंकी जा रही है। एसडीएम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्राम गैंतरा के खसरा नं. 378/1 के रकबा 26.44 हेक्‍टेयर के अंशभाग 0.60 हेक्‍टेयर (1.5 एकड़) पर प्रीतम लाल पटेल द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्‍जा करके फैंसिंग करा ली गई थी। जिसे जिला प्रशासन और पुलिस बल द्वारा संयुक्‍त रूप से कार्रवाई कर मुक्‍त कराया गया। इस भूमि की अनुमानित बाजार मूल्य 2 करोड़़ रूपये बताई जा रही है। इसी प्रकार ग्राम भरौली के खसरा नं. 131 एवं खसरा नं. 121 रकबा क्रमश: 0.55 हेक्‍टेयर और 2.9 हेक्‍टेयर भूमि (...

बरगवां में ऑलिव रेस्टोरेंट और कलेक्ट्रेट के सामने स्थित NH 7 रेस्टोरेंट में चल रहे थे अवैध हुक्का बार, जिला प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग ने की संयुक्त कार्रवाई

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शहर में बरगवां क्षेत्र स्थित ऑलिव रेस्टोरेंट और कलेक्ट्रेट के सामने स्थित एन एच 7 रेस्टोरेंट में संचालित अवैध हुक्का बार पर जिला प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त छापेमार कार्रवाई को गुरुवार को कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर अंजाम दिया गया। बरगवां इलाके में संचालित ऑलिव रेस्टोरेंट एंड कैफे के संबंध में प्रशासन के पास इनपुट मिला था कि यहां अवैध रूप से हुक्का बार चलाया जा रहा है। जिस पर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर तहसीलदार अजीत तिवारी, नायब तहसीलदार अतुलेश सिंह, आकाशदीप नामदेव,आबकारी सहित पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश देकर 2 बड़े हुक्का, 4 अलग-अलग फ्लेवर के साथ अन्य सामग्री जब्त की है। पूरे मामले के संबंध मे एस डी एम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि अवैध हुक्का बार की शिकायत पर राजस्व, आबकारी सहित कटनी पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमार करते हुए योगेश रावलानी के रेस्टोरेंट ऑलिव में दबिश देकर अवैध रूप से चलाए जा रहे हुक्का बार से जुड़ी सभी सामग्री को जब्त किया गया है। रेस्टोरेंट संचालक योगेश रावलानी पर विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर...

आम जनमानस में पुलिस व्यवस्था के प्रति विश्वास मजबूत करने पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा की अभिनव पहल "पुलिस छवि" का शुभारंभ, थाने में आने वाले फरियादियों आगंतुकों की समस्याओं शिकायतों पर पुलिस की कार्यवाही का होगा का डाटाबेस तैयार

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) पुलिस कप्तान अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जिले में आदर्श पुलिस व्यवस्था स्थापित करने तथा आम जनमानस का पुलिस व्यवस्था के प्रति विश्वास को प्रगाढ़ करने तथा पुलिस की छवि को समाज के सर्वश्रेष्ठ आधार स्तंभ के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से एक नवाचार "पुलिस छवि" का शुभारंभ किया गया है। पुलिस कप्तान द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात जनसुनवाई हेतु खुला मंच जिसमें जनता द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारीयों से सीधे संवाद का नवाचार स्थापित करने की बाद, कटनी पुलिस के द्वारा में यह दूसरी नई पहल का आगाज़ किया गया है। इस व्यवस्था के तहत सभी थानों में आने वाले फरियादियों आगंतुकों के प्रति पुलिस प्रशासन का व्यवहार कैसा है इसकी समीक्षा की जावेगी। जिसका डेटाबेस पुलिस कंट्रोल रूम में स्थापित सर्वर रूम में तैयार किया जावेगा।  डेटाबेस के रूप में आगंतुकों की शिकायतों , शिकायतकर्ताओं के मोबाइल, थाने में शिकायतों को सुना गया अथवा नहीं, थाने पर पुलिस का व्यवहार, शिकायतकर्ता की रिपोर्ट दर्ज करने में लगा समय, फरियादी की शिकायत पर थाने में कार्यवाही हुई अथवा नहीं, कार्यवाही करने के एव...

18 किलोमीटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा ग्रामीणों को, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा के प्रयासों से ग्रामीणों को मिलेगी आवागमन की सुविधा, बिछिया से झलवारा स्टेशन मार्ग पर नहर के ऊपर होगा पुल निर्माण

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा के प्रयासों से जनपद पंचायत कटनी के अंतर्गत आने वाले 20 गांव के लोगों की आवागमन की समस्या का समाधान हुआ है। जिले में आज भी कई ऐसे गांव ऐसे हैं, जहां लोगों को शहर तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कुछ इसी तरह की परेशानी का सामना कटनी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले 20 गांव के लोगों को करना पड़ रहा था। 20 गांव के लोगों की हर दिन की समस्या को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने बुधवार को अधिकारियों के साथ आवागमन के लिए नहर के ऊपर पुल निर्माण स्थल का निरीक्षण किया एवं जल्द पुल का कार्य कराए जाने के लिए कहा। नहर के ऊपर पुल निर्मित हो जाने से 20 गांव के लोगों को अब लगभग 18 किलोमीटर का चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जाएगी। कटनी जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत केवलारी के ग्राम बिछिया से झलवारा स्टेशन मार्ग में नहर के ऊपर स्टाफ डैम के पास पुल निर्माण हो जाने से 20 गांव के लोगों को लाभ मिल जाएगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, जनपद पंचायत कटनी सीईओ एव...

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर में किया गया जिला स्‍तरीय इंस्‍पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी का आयोजन, उद्देश्‍य है विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति छात्रों में रुचि और जिज्ञासा को बढ़ावा देना

कटनी (प्रबल सृष्टि) -  शासकीय उत्‍कृष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय माधवनगर में बुधवार से दो दिवसीय जिला स्‍तरीय इंस्‍पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जिसमें छात्रों ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवाचार और रचनात्‍मकता को प्रदर्शित करते हुए अपनी सृजनशीलता से निर्मित मॉडलों का जीवंत प्रदर्शन किया।              प्रदर्शनी का शुभारंभ अपर कलेक्‍टर साधना परस्‍ते और शहडोल सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम की मौजूदगी में हुआ।              इस दौरान जिला शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी श्री पीपी सिंह ,  श्री अभय जैन एडीपीसी ,  राजेश अग्रहरी सहायक संचालक ,  राकेश बारी व्यावसायिक समन्वयक ,  सचिन श्रीवास्तव ,  श्री एमपी यादव प्रोफेसर तिलक कॉलेज ,  श्री नरेंद्र बड़खेडकर प्राचार्य पॉलीटेक्निक कॉलेज ,  श्री विराट त्रिपाठी वैज्ञानिक नई दिल्‍ली ,  एमपी डुंगडुंग ,  जिला विज्ञान अधिकारी आलोक पाठक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन निधि ...

हर वो व्यक्ति जो पार्टी पर समर्पित है उसका सम्मान होगा और हर वो व्यक्ति जो पार्टी से दाएं बाएं होता है उसे दिक्कत आएगी - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) आखिरकार भाजपा को मप्र में हेमंत खंडेलवाल के रूप में अपना नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है जिनके ऊपर अब पार्टी को आगे ले जाने की जिम्मेदारी है अभी तक यह पद खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा के पास था। देखा जाए तो जिला स्तर पर भी उन्ही का प्रभाव था जिसे जाने में थोड़ा समय तो लग ही सकता है वैसे वह इसी क्षेत्र से सांसद हैं तो उनका दबदबा तो जरूर कायम रहेगा अब जब वह प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व से मुक्त हैं ऐसे में वह सांसद के रूप में अपने क्षेत्र में बहुत कुछ कर सकते हैं और उनसे कटनी की जनता को उम्मीदें तो बहुत हैं। इधर नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को लेकर दो दिन से कटनी भाजपा में सन्नाटा पसरा था लेकिन जब कलमकारों ने इसपर कलम चला दी तो स्थानीय भाजपा कार्यालय में उत्सव मनाने की घोषणा कर दी गई खैर यह उनका अपना मामला है कि कैसे खुशी और कब जाहिर करना है। उधर प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने अपने पहले ही भाषण में कह दिया है कि हर कार्यकर्ता को क्षमता के अनुसार काम दिया जाएगा, जिसमे लगन है उसका उपयोग भाजपा करेगी और समाज भाजपा से अच्छे आचरण की उम्मीद करता है सबको जनता की उम्मीदों के अनुरूप ...

बरगवां में निजी अस्पताल अपेक्स पर परिजनों ने लगाया गलत इलाज का आरोप, पुलिस ने संभाला मोर्चा, ऑपरेशन कराने वाले युवक की मौत, परिजनों ने घेरा अस्पताल

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शहर के रंगनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत भट्टा मोहल्ला निवासी एक 27 वर्षीय युवक अरुण की निजी अस्पताल में ऑपरेशन के कुछ दिन बाद मौत हो जाने से परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और परिजनों को समझाइश दी। मामले में स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है। यह घटना बरगवां में संचालित होने वाले अपेक्स अस्पताल की है। जानकारी के अनुसार अरुण कुमार वंशकार (27) निवासी भट्टा मोहला को बरगवां स्थित एक निजी अस्पताल अपेक्स में पेट में तकलीफ के चलते 4 दिन पहले भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने युवक की आंत का ऑपरेशन किया, लेकिन ऑपरेशन के बाद उसकी तबियत बिगड़ती चली गई। परिजनों ने बताया कि ऑपरेशन के कुछ घंटों बाद ही अरुण को तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ शुरू हो गई। इस पर डॉक्टरों ने उसे मंगलवार दोपहर जबलपुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची अस्पताल  हंगामे की सूचना मिलते ही रंगनाथ थाना पुलिस, कोतवाली पुलिस सहित अन्य थानों की मौके पर पहुंची और ...

महापौर श्रीमती सूरी ने लाल बहादुर शास्त्री वार्ड का निरीक्षण कर जानी नागरिकों की समस्या, सुगम जल निकासी हेतु नाली एवं रोड़ निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने दिए निर्देश

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) नगर विकास के साथ-साथ नागरिकों की सुगमता से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करानें हेतु सदैव तत्पर रहनें वाली महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा मंगलवार को लाल बहादुर शास्त्री वार्ड पन्ना मोड, पेट्रोल पंप के पीछे स्थित बस्ती का औचक निरीक्षण कर नागरिकों की समस्याएं जानी तथा मौजूद अधिकारियों को जल निकासी की सुविधा हेतु नाली का प्रस्ताव तैयार करानें के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान शकुंतला सोनी क्षेत्रीय उपयंत्री अश्विनी पांडेय सहित स्थानीय नागरकों की मौजूदगी रही। नागरिकों को निगम प्रशासन के माध्यम से उपलब्ध कराई जाने वाली मूलभूत सुविधाओं को परखनें पहुंची महापौर श्रीमती सूरी को निरीक्षण के दौरान सरला नगर के निवासी सोहनलाल श्रीवास्तव नें बताया कि नाली से उचित जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण वर्षा के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न होने  के कारण क्षेत्रीय जनों का आवागमन भी प्रभावित होता है। नागरिकों की समस्या से अवगत होकर महापौर श्रीमती सूरी द्वारा क्षेत्री उपयंत्री अश्विनी पाण्डेय को सावित्री स्कूल से सोहनलाल श्रीवास्तव के घर तक नाली निर्माण कराये जानें क...