Skip to main content

Posts

Showing posts from 2019

शुभकामनाएं देते हुए शालीनता से खुशी मनाने पुलिस अधीक्षक ने की अपील

कटनी। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने नववर्ष की शुभकामनायें देते हुए नागरिको से शालीनता से ख़ुशी मानाने की अपील की है। उन्होंने थाना प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए है जिससे नागरिकों को कोई समस्या न हो। नववर्ष आगमन के उपलक्ष्य में धार्मिक स्थलों, उद्यानों, एवं पिकनिक स्थलों पर अत्यधिक भीड़भाड़ रहती है, ऐसे स्थलों पर समुचित पुलिस व्यवस्था रहेगी यदि सड़कों पर शराब पीकर कोई उत्पात मचाता है, हंगामा किया जाता है तो तत्काल कार्यवाही की जाए ऐसे निर्देश उन्होंने दिए हैं। शहर के विभिन्न चौराहों पर बैरीकेट लगाकर वाहन चलाने वालों को रोककर जांच की जाए। हेलमेट नहीं लगाकर चलने वालो एवं तीन सवारियों पर सख्ती से कार्यवाही होना चाहिए यह भी निर्देश हैं।  इसके अलावा नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित करने वालों को भी हिदायत देते हुए कहा गया है कि वो समयावधि के बीच ही कार्यक्रम का आयोजन करें और कार्यक्रम समाप्त करें। साउंड बाक्स का साउंड परिसर तक ही सीमित रखा जाए, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था हो। जिन होटल संचालकों व क्लबों के पास शराब व बियर पिलाने का लायसेंस नहीं है, वहां

30 महिलाओं ने लिया ब्यूटी पार्लर कोर्स का प्रशिक्षण

कटनी -  राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से बेरोजगार युवा-युवतियों को विभिन्न ट्रेडों में कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। आजीविका मिशन के तहत भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी से एक माह का ब्यूटी पार्लर कोर्स का विधिवत् प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी मोनिका राय ,  ज्योति दाहिया ,  साक्षी राय ,  प्रीति दुबे ने बताया इधर-उधर सीखकर ब्यूटी पार्लर के कार्य में गुणवत्ता का अभाव रहता था। ब्यूटी पार्लर का एक माह का विधिवत् कोर्स प्रशिक्षण पूरा करने पर उनके कार्य में गुणवत्ता आयेगी और कार्य एवं व्यवसाय में आमदनी भी बढ़ेगी।              आरसेटी में प्रशिक्षण के दौरान इन सभी प्रशिणार्थी महिलाओं को विशेषज्ञों एवं व्यवसायिक ब्यूटी पार्लर संचालिकाओं द्वारा ब्यूटी पार्लर की गतिविधियों और साज सज्जा को सभी विधाओं से परिचित कराया गया है। जिला पंचायत के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन प्रकोष्ठ द्वारा तीस महिलाओं के बैच को एक माह का ब्यूटी पार्लर का कौशल उन्नयन प्रशिक्षण दिलाया गया है। प्रशिक्षण समापन अवसर पर सभी प्रशि

अतिकम वजन के बच्चों के लिए प्रारंभ हुआ डे - केयर सेंटर

कटनी -  सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वार शहरी कटनी परियोजना अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक  5  में अतिकम वजन के बच्चों के लिये डे-केयर सेन्टर का प्रारंभ किया गया। कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देशन पर डे-केयर का शुभारंभ वार्ड पार्षद लक्ष्मी बाई द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह व परियोजना अधिकारी शहरी कटनी मीना बड़कुल की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण अधिकारी वनश्री कुर्वेति ,  सहायक संचालक शिवेन्द्र चन्द्रवार एवं जिला स्वास्थ्य भारत प्रेरक मीनाक्षी पटेल भी उपस्थित थे।              बिरसामुण्डा वार्ड की आंगनबाड़ी केन्द्रों के  22  बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ उपस्थित रहे। इस दौरान बच्चों को आयुष विभाग द्वारा सुपुष्टि चूर्ण एवं बला का तेल प्रदाय कर उपयोग संबंधी जानकारी दी गई एवं सभी बच्चों को सुपोषण किट भी उपलब्ध कराई गई। इस किट में मूंग ,  चना ,  गुड़ ,  पंच दाल ,  दलिया ,  हॉरलिक्स ,  सोया बड़ी तथा आंवला कैण्डी दी गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि यह डे-केयर सेन्टर  15  दिनों तक प्रातः  10  बजे से अपरान्ह  4  बजे तक संचालित होगा , जिस

96 रुपये का आया बिजली बिल, परिवार बेहद खुश

कटनी -  इंदिरा गृह ज्योति योजना लागू कर सरकार ने आमजनों को बड़ी राहत देने का कार्य किया है। प्रदेश शासन की इंदिरा गृह ज्योति योजना से  जिले के माधवनगर स्थित श्री परिसर कॉलोनी के अटल आश्रय निवासी सिया बाई तोमर भी लाभान्वित हुई हैं। उन्होने बताया कि नवम्बर माह का विद्युत बिल बिजली की खपत कम होने पर योजना अनुसार मात्र  96  रुपये का बिजली का बिल प्राप्त हुआ है ,  जिससे वे और उनका परिवार बेहद खुश है।              नवम्बर माह में केवल  96  रुपये का विद्युत बिल आने पर उन्होने कहा कि कम बिजली बिल मिलने से हम गरीब परिवारों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। पहले अधिक बिजली बिल आने पर परिवार पर आर्थिक बोझ पड़ता है और स्थिति कमजोर हो जाती है। साथ ही कई बार समय पर बिल ना भर पाने के कारण वह निरंतर बढ़ता ही जाता है ,  जिससे बढ़े हुये बिजली बिल जमा करने की चिन्ता अलग से बनी रहती है। परन्तु आज इंदिरा गृह ज्योति योजना ने हमारी चिन्ता को दूर कर दिया है। शासन की आमजन के हित में इस योजना के लिये सिया बाई सरकार को धन्यवाद दे रही हैं।

अगले चरण के किसानों की ऋण मुक्ति प्रकरणों की स्वीकृति 31 दिसम्बर तक

कटनी -  जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अगले चरण के पात्र किसानों के फसल ऋण माफी की स्वीकृति का कार्य  31  दिसम्बर तक पूरा कर लेने के निर्देश कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने दिये हैं। गुरुवार को कृषि ,  उद्यानिकी , सहकारिता ,  मत्स्य विभाग की सम्पन्न मासिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये गये। इस मौके पर उप संचालक कृषि ए . के .  राठौर ,  डिप्टी कलेक्टर संघमित्रा गौतम ,  उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ . आर  पी . एस .  गहरवार , डॉ  आर . के .  सिंह ,  परियोजना अधिकारी उद्यान वीरेन्द्र सिंह ,  एलडीएम अमिनाथ महाली भी उपस्थित थे।         प्राप्त जानकारी अनुसार   जय किसान फसल ऋण माफी योजना की समीक्षा में बताया गया कि योजना के प्रथम फेज में  23041  किसानों के कर्ज माफी के प्रकरण किये गये हैं। गुलाबी आवेदनों वाले किसानों के पात्र किसानों का प्रकरण शिविर लगाकर निराकृत किये जा रहे हैं। जय किसान फसल ऋण माफी योजना के द्वितीय चरण में  24  दिसम्बर की स्थिति में  4162  किसानों के आवेदन पोर्टल पर दिख रहे हैं। कलेक्टर ने द्वितीय चरण के पात्र किसानों के ऋण माफी प्रकरणों में स्वीकृति की कार्यवाही  31  दिसम्बर तक

शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें - कलेक्टर ने की अपील

कटनी -  कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शशिभूषण सिंह ने नागरिकता कानून के संबंध में विभिन्न प्रान्तों में चल रहे आन्दोलन के दृष्टिगत जिले में आपसी सौहार्द ,  शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है। जिले के नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि आपसी सौहार्द ,  शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें।              जिला दण्डाधिकारी द्वारा वर्तमान परिपेक्ष्य में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु धारा  144  जा. फौ. का. लागू की गई है। इसके तहत आपत्तिजनक / साम्प्रदायिक एवं शांति व्यवस्था भंग करने वाले मैसेज/पोस्ट ,  वॉट्सएप ,  फेसबुक व अन्य सोशल नेटवर्किंग साईट पर अपलोड / शेयर अथवा प्रसारित करना धारा  144 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधित किया गया है। सोशल मीडिया पर सभी ऑनलाईन गतिविधियां एवं सोशल साईट्स जिला पुलिस कटनी की निगरानी में है। अगर कोई भी व्यक्ति भड़काउ या भ्रामक पोस्ट करते पाया जाता है ,  तो उसके विरुद्ध आईटी एक्ट एवं भारतीय दण्ड विधान की धाराओं के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। सभी वॉट्सअप ग्रुप के एडमिन को यह सुनिश्चित करने को कहा गया

शांति, अमन, भाईचारा और सौहार्द हर परिस्थिति में कायम रखा जायेगा, बैठक में निर्णय

कटनी -  जिले की गौरवशाली परम्परा अनुरुप आपसी भाईचारा ,  सौहार्द और शांतिपूर्ण माहौल जिले में हर परिस्थितियों में कायम रखा जायेगा। इस आशय का निर्णय गुरुवार को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न शांति समिति की बैठक में लिया गया। इस मौके पर महापौर शशांक श्रीवास्तव ,  पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ,  अपर कलेक्टर जयेन्द्र कुमार विजयवत ,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ,  एसडीएम बलबीर रमन ,  आयुक्त नगर पालिक निगम आर . पी .  सिंह सहित सभी थानों के टीआई तथा समिति के अशासकीय गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।              शांति समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि नागरिकता कानून (कैब) को लेकर विभिन्न राज्यों में हो रहे आन्दोलनों को दृष्टिगत रखते हुये सम्पूर्ण जिले में शांति ,  अमन ,  भाईचारा और सौहार्द हर परिस्थिति में कायम रखा जायेगा। सम्पूर्ण जिले में काूनन और व्यवस्था की स्थितियां निर्मित नहीं होने दी जायेगी।              कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शशिभूषण सिंह ने जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता  1973  की धारा  144  के अन्तर्गत लागू प्रतिबंधात्मक आदेश

जीवन में छा गया था अंधेरा, सरकार से मिला सहारा

कटनी -   जिले के पिपरौंध निवासी गुलाब बाई और सुन्दरी बाई के परिवार में उनके पति की असमय मृत्यु होने के बाद जैसे अन्धेरा ही छा गया था। उनके जीवन में आशा की किरण लेकर आई राज्य सरकार की नया सबेरा योजना।             ’’ आपकी सरकार-आपके द्वार ’’   कार्यक्रम में कलेक्टर के हाथों योजना के तहत  2-2  लाख रुपये की सहायता का चैक पाकर तो गुलाब बाई और सुन्दरी बाई को जीने का सहारा ही मिल गया। पिपरौंध की रहने वाली गुलाब बाई की चार सन्तान हैं ,  जबकि  24  वर्षीय सुन्दरी बाई के एक सन्तान है। मेहनत मजदूरी करने वाले इस परिवार में घर के मुखिया की असमय मृत्यु से जीवन का सहारा ही छिन गया था। इसके अलावा परिवार के भरण पोषण की समस्या भी उत्पन्न हो गई थी। नया सबेरा के तहत सहायता प्राप्त होने पर गुलाब बाई और सुन्दरी बाई ने मुख्यमंत्री  कमल नाथ की इस योजना का धन्यवाद करते हुये बताया कि सरकार ने विपदा की घड़ी में हम गरीबों की मदद की है। इस मदद से गांव में ही छोटी सी दुकान खोलकर आसानी से जीवन यापन कर सकेंगे।

कॉर्न फेस्टिवल छिंदवाड़ा में रही तेवरी के स्वीट कॉर्न की धूम

कटनी -  मुख्यमंत्री  कमल नाथ के मुख्यातिथ्य में छिंदवाड़ा में  15  और  16  दिसम्बर को आयोजित हो रहे कॉन फेस्टिवल छिंदवाड़ा  2019 के फूड जोन में जिले के स्लीमनाबाद और तेवरी क्षेत्र के स्वीट कॉर्न के किसानों ने अपने व्यंजन स्टॉल लगाये हैं।              किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग कटनी द्वारा कॉर्न फेस्टिवल के फूड जोन में जिले की प्रसिद्ध मीठी मक्का (स्वीट कॉर्न) का कैफे भी संचालित किया जा रहा है। इस स्वीट कॉर्न कैफे में मेले में आने वाले लोगों का ध्यान बरबस ही आकर्षित हो रहा है। कॉर्न मेले में आने वाले लोगों ने परिवार सहित स्वीट कॉर्न कैफे में जाकर स्वीट कॉर्न का स्वाद चखा और जानकारी ली। उप संचालक कृषि ए . के .  राठौर ने बताया कि छिंदवाड़ा के कॉर्न फेस्टिवल में कटनी जिले में प्रत्येक विकासखण्ड में लगभग  130  मक्का उत्पादक उन्नतशील किसानों को एक्सपोजर विजिट के लिये भेजा गया है।

अनाज उद्योग मशीनरी की तीन दिवसीय बड़ी प्रदर्शनी कटनी में प्रारंभ

कटनी -  मध्यप्रदेश दाल उद्योग , चावल उद्योग संघ के तत्वाधान में राज्य शासन के उद्योग विभाग ,  मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम ,  चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से झिंझरी के होमगार्ड मैदान में  13  से  15  दिसम्बर तक तीन दिवसीय अनाज उद्योग मशीनरी की वृहद प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने शुक्रवार को दीप प्रज्जवलित कर इस ग्रेन इण्डस्ट्री एक्सपो का भव्य शुभारंभ किया। इस मौके पर माधवनगर उद्योग संघ के झम्मटमल ठारवानी ,  जिला उद्योग संघ के मनीष गेई ,  राईसमिल एसोसिएशन के करमचंद आसरानी ,  मिथलेश जैन ,  महाप्रबंधक उद्योग अजय श्रीवास्तव सहित जिले के दाल मिल ,  राईस मिल तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के संचालक भी उपस्थित रहे।              कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने दीप प्रज्जवलन कर ग्रेन इण्डस्ट्रीज एक्सपो का शुभारंभ किया। उन्होने प्रदर्शनी के विभिन्न स्टॉल्स में जाकर दाल ,  चावल ,  गेहूं ,  आटा ,  मैदा ,  चना ,  सोयाबीन ,  मसाले ,  बीज ,  तेल उद्योगों में काम आने वाली उन्नत तकनीकी की बड़ी मशीनों का अवलोकन किया तथा जानकारी ली। कलेक्टर  ने जिला उद्योग केन्द्र के प्रबंधक अजय श्रीवा

14 दिसंबर को आयोजित नेशनल लोक अदालत के लिये 24 खंडपीठ गठित

कटनी  -  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष ,  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अचल कुमार पालीवाल के मागर्दशन में जिले के समस्त न्यायालयों ,  राजस्व न्यायालय एवं अन्य विभागों में  14  दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुये विशेष न्यायाधीश अजय प्रकाश मिश्र ने गुरुवार को आयोजित मीडिया की प्री-सिटिंग बैठक में बताया कि नेशनल लोक अदालत की तैयारी वृहद स्तर पर की जा रही है।  14 दिसम्बर को आयोजित होने वाली लोक अदालत के लिये  24  खण्डपीठों का गठन किया गया है। जिसमें कटनी जिले के समस्त बैंको के कुल  4392  प्री-लिटिगेशन प्रकरण ,  विद्युत के  3450  प्री-लिटिगेशन प्रकरण ,  जिला न्यायालय कटनी के  2567  लंबित प्रकरणों को रखा गया है तथा मोटर दुर्घटना दावा के अधिक से अधिक संख्या में निराकरण हेतु प्रयास किये जा रहे है। सभी आवेदक पक्षकारों से अनुरोध किया गया है कि  14  दिसम्बर को आयोजित लोक अदालत में अपने दस्तावेज पूर्ण करते हुये अधिक से अधिक क्लेम प्रकरणों का

जनता के काम में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्यवाही - मुख्यमंत्री कमलनाथ

कटनी -  मुख्यमंत्री कमल नाथ ने खाद वितरण ,  धान खरीदी और सड़क मरम्मत कार्य को प्राथमिकता से करने साथ ही वन अधिकार पट्टों के सभी प्रकरणों का निराकरण इस माह के अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आम जनता की शिकायतों को बगैर निराकरण किये बंद करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान की जवाबदेही निचले स्तर पर नहीं बल्कि उच्च स्तर पर तय की जाए। मुख्यमंत्री कमल नाथ आज मंत्रालय में जन-अधिकार कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलों के कलेक्टर और शिकायतकर्ताओं से संवाद कर रहे थे। खाद वितरण में कोताही न हो              मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों से कहा कि खाद वितरण के काम को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। खाद की  पर्याप्त उपलब्धता का ध्यान रखें और कालाबाजारी न हो ,  यह सुनिश्चित करें। निजी खाद विक्रेताओं द्वारा किसानों को महंगी दर पर खाद विक्रय न हो ,  इसकी भी निगरानी की जाए। उन्होनें कहा कि मिलावटी खाद बाजार में नहीं बिकना चाहिए। यह सुनिश्चित करें कि खाद को लेकर कानून-व्यवस्था की स्थिति उत

जिला अस्पताल में आयोजित चिकित्सा शिविर में देखे गये 138 मरीज

कटनी -  बुधवार को जिला चिकित्सालय में राहत- 2  अभियान के तहत निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर के दौरान मेडिकल कॉलेज जबलपुर के विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा त्वचा रोग ,  शिशु रोग ,  मानसिक रोग ,  कम्युनिटी मेडिसिन से संबंधित रोगियों की जांच कर आवश्यक परामर्श एवं चिकित्सीय उपचार प्रदान किया गया। सिविल सर्जन डॉ .  एस . के .  शर्मा ने बताया कि राहत शिविर- 2  के अन्तर्गत बुधवार को जिला चिकित्सालय  में आये मेडिकल कॉलेज जबलपुर के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा ओपीडी में कुल  138  मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिनमें मेडिसिन के  40, पल्मोनरी मेडीसिन के  24,  शिशु रोग  16,  मानसिक रोग के  9,  त्वचा रोग के  49  मरीजों का परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात  7  रोगियों को बेहतर चिकित्सा के लिये मेडिकल कॉलेज जबलपुर रिफर किया गया है ,  जिसमें से एक शिशु रोगी एवं  6 मानसिक रोगी शामिल हैं।

एक साल में 90 प्रतिशत बिजली उपभोक्ताओं को फायदा मिलने लगा है - ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह

मप्र के ऊर्जा मंत्री  प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि किसानों को खेती के लिए लगातार 12 घण्टे बिजली देने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विरासत में मिली खस्ताहाल विद्युत कंपनियों पर कुल रूपये 37 हजार 963 करोड़ ऋण था। साथ ही, कम्पनियों का संचयी घाटा बढ़कर लगभग 44 हजार 975 करोड़ हो गया था। इस कारण नई सरकार के सामने कई चुनौतियाँ थीं। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए सरकार द्वारा पिछले एक साल में प्रदेशवासियों को निर्बाध बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। सरकार ने सत्ता संभालते ही इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उपभोक्ताओं को सस्ती और निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए जनहित में कई निर्णय लिये हैं। मात्र एक साल में ही अब 90 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ताओं को सरकार ने जनहितैषी निर्णय का फायदा मिलने लगा है। ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि बिजली की दर बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने बताया कि मार्च 2020 तक मीटरीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इंदिरा गृह ज्योति योजना ऊर्जा मंत्री ने बताया क

औद्योगिक संस्थानों, खदानों का निरीक्षण करने श्रम निरीक्षकों को निर्देश

कटनी -  श्रम विभाग के निरीक्षकों को जिले के औद्योगिक संस्थानों ,  दुकान स्थापना ,  खदान एवं ईंट भट्ठों का नियमित रुप से निरीक्षण करते रहने के निर्देश कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने दिये हैं। उन्होने कहा कि निरीक्षण के दौरान स्थापनाओं में बालश्रम पाये जाने पर बालकों के पुर्नवास और संस्थानों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी अमल में लाई जाये। बालश्रम उन्मूलन के लिये जिलास्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में कलेक्टर ने यह निर्देश दिये।              कलेक्टर ने कहा कि श्रम निरीक्षक मुख्यालयों में न बैठकर अपने आवंटित क्षेत्र के औद्योगिक संस्थानों ,  दुकानों ,  स्थापनाओं का निरन्तर भ्रमण करें। अपने अनुविभाग के एसडीएम से मिलकर उनके मार्गदर्शन में संस्थानों के निरीक्षण की गतिविधियां संचालित करें। निरीक्षण रिपोर्ट एसडीएम को देकर बालश्रम पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी करायें। इस मौके पर अपर कलेक्टर जयेन्द्र कुमार विजयवत ,  सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ,  एसडीएम रोहित सिसोनिया ,  बलबीर रमन ,  सपना त्रिपाठी ,  प्रिया चन्द्रावत ,  आयुक्त नगर निगम आर  पी  सिंह ,  श्रम पदाधिकार

शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छ्ता के कार्यों को सीएसआर में दें प्राथमिकता - कलेक्टर

कटनी -  कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉंस्बिलिटी (सीएसआर) के तहत जिले में औद्योगिक संस्थानों से शिक्षा ,  स्वास्थ्य और स्वच्छता के अधोसंरचनात्मक कार्यों को अपने सीएसआर मद में प्राथमिकता देने के निर्देश कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने दिये हैं। औद्योगिक संस्थानों की सीएसआर मद से किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये गये। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ,  अपर कलेक्टर जयेन्द्र कुमार विजयवत ,  एसडीएम रोहित सिसोनिया ,  बलबीर रमन ,  सपना त्रिपाठी ,  प्रिया चन्द्रावत ,  आयुक्त नगर निगम आर पी  सिंह ,  तहसीलदार मुनौव्वर खान ,  महाप्रबंधक उद्योग अजय श्रीवास्तव सहित एसीसी कैमोर और एवरेस्ट कम्पनी के प्रतिनिधि ,  संजीव मिश्रा ,  मनीष गेई भी उपस्थित थे।              कलेक्टर  ने कहा कि शिक्षा , स्वास्थ्य और स्वच्छता के कार्यों के अलावा औद्योगिक संस्थान अपने सीएसआर मद से शहर के सौंदर्यीकरण के कार्य भी कर सकते हैं। कटनी -जबलपुर मार्ग पर सड़क के डिवाईडर और दुगाड़ी नाला पुल की सड़क का सौंदर्यीकरण नगर निगम के माध्यम से कराया जा रहा है। शहर को सुन्दर स्वरुप देने कुठला थाने से चाण